राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोना-चांदी के दाम फिसले, चांदी में 1500 की गिरावट, जानें जयपुर-उदयपुर में सोने का रेट

उदयपुर. राजस्थान में सोने और चांदी के दाम लगातार बदलते रहते हैं और शुक्रवार को एक बार फिर दोनों के भाव में गिरावट दर्ज की गई. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रूख का सीधा असर राजस्थान की सर्राफा मंडियों पर दिखाई दे रहा है. इसी वजह से आज चांदी और सोने दोनों ही सस्ते हुए हैं, जिससे ग्राहकों को कुछ राहत मिली है. पहले की तुलना में चांदी में 1500 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है. यह गिरावट पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही नरमी का हिस्सा है.
वहीं सोने में भी 800 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. पिछले सप्ताह सोने में मामूली तेजी देखी गई थी, शुक्रवार के ताज़ा भावों की बात की जाए तो शुद्ध चांदी की कीमत आज 158,900 रुपये प्रति किलो रही. 18 कैरेट चांदी का भाव 158,000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. दूसरी ओर सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोना 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. 23 कैरेट सोना 1,20,960 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,15,920 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. सभी दरों पर जीएसटी अतिरिक्त लागू होगा.
जानें राजधानी जयपुर में सोना-चांदी के भाव
राजस्थान की प्रमुख सर्राफा मंडियों में भी आज दिनभर कारोबार सामान्य रहा. दुकानदारों का कहना है कि पिछले कई हफ्तों से सोना-चांदी में तेजी और मंदी का दौर लगभग रोज देखने को मिल रहा है. उपभोक्ता भी अक्सर भाव स्थिर होने का इंतजार करते हैं, लेकिन लगातार हो रहे बदलाव के कारण खरीदारी थोड़ी धीमी चल रही है. हालांकि, त्योहारों का समय न होने से बाजार स्वाभाविक रूप से शांत रहता है. अब अगर बात करें राजस्थान के प्रमुख शहरों में आज के भावों की, तो जयपुर में 24 कैरेट सोना 1,26,000 रुपये, 22 कैरेट सोना 1,15,920 रुपये, और चांदी 1,58,900 रुपये प्रति किलो रही. वहीं जोधपुर में 24 कैरेट सोना 1,26,050 रुपये, 22 कैरेट सोना 1,15,950 रुपये, और चांदी 1,59,000 रुपये प्रति किलो रही.
जानें कोटा में सोना-चांदी के ताजा रेट
कोटा में 24 कैरेट सोना 1,25,980 रुपये, 22 कैरेट 1,15,900 रुपये, और चांदी 1,58,850 रुपये किलो रही. उदयपुर में 24 कैरेट सोना 1,26,000 रुपये, 22 कैरेट 1,15,920 रुपये, और चांदी 1,58,900 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई .वहीं अजमेर में 24 कैरेट सोना 1,26,020 रुपये, 22 कैरेट सोना 1,15,940 रुपये, और चांदी 1,58,950 रुपये प्रति किलो रही. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमती धातुओं के दाम अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के आधार पर ही आगे बढ़ेंगे. अभी के लिए उम्मीद है कि बाजार कुछ दिनों तक इसी तरह हल्के उतार-चढ़ाव में बना रहेगा.



