322 करोड़ कमाकर भी बनी फ्लॉप, धरा रह गया अमिताभ बच्चन का स्टारडम, लीड एक्टर को मांगनी पड़ी थी माफी

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन जिस फिल्म में होते हैं उस फिल्म के हिट होने की गारंटी बढ़ जाती है. हालांकि साल 2018 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म में अहम रोल निभाया था, जो कमाई करने के बाद भी फ्लॉप साबित हुई थी. दिवाली के मौके पर रिलीज होने का भी फिल्म को कोई खास फायदा नहीं मिला. हद तो तब हुई जब फिल्म के लीड स्टार को फिल्म के रिलीज के बाद माफी भी मांगनी पड़ी थी.
ये मल्टीस्टारर फिल्म कोई और नहीं बल्कि साल 2018 में आई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ थी. दुनियाभर में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 322 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म में आमिर खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थीं. इसी फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म का लोगों ने खूब मजाक बनाया था. साल 2018 में एक्टर की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स शेयर किए गए थे. हालांकि फिल्म के रिलीज होने के बाद आमिर खान ने माफी भी मांगी थी.
राजेश खन्ना की वो एक्ट्रेस, दो शादियों के बाद भी तन्हा कटा जीवन, 1 गलती की वजह से डूब गया था बना बनाया करियर
अमिताभ का स्टारडम भी नहीं बचा पाया फिल्म
अमिताभ बच्चन की फिल्में ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा ही प्रदर्शन करती हैं. खासतौर पर जिन फिल्मों में वह अहम भूमिका में नजर आते हैं. इस फिल्म में भी बिग बी ने खुदाबख्श का किरदार निभाया था जो ब्रिटिश सरकार के विरोध में खड़ा हुआ एक बागी है और समुद्र के रास्ते से लूटपाट करता है. वहीं आमिर खान एक ठग बने थे जो छोटे मोटे धोखे देकर लोगों को लूटते हैं. फिल्म में फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं, जिन्होंने एक राजकुमारी का रोल निभाया है और खुदाबख्श इस राजकुमारी को उसकी रियासत वापस दिलवाने के लिए लड़ रहे हैं.
अच्छे कलेक्शन के बाद भी बनी फ्लॉप
तकरीबन 310 करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 151.19 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 322.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बड़ी स्टारकास्ट भी इस फिल्म को सक्सेस नहीं दिला पाई थी. कहा तो ये भी गया था कि इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों का निराश कर दिया था.

बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.
आमिर खान को मांगनी पड़ी थी माफी
इस फिल्म की रिलीज के बाद आमिर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माफी भी मांगी थी. उन्होंने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा था कि, ‘मैं ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के जरिए दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब हुआ था इसकी असफलता की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. कहीं हमसे कुछ चूक हुई जो हम लोगों का दिल नहीं जीत पाए. मैं अपने चाहने वालों से भी माफी मांगता हूं कि मैं उन्हें एंटरटेन नहीं कर पाया.’
.
Tags: Aamir khan, Amitabh Bachachan, Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 18:42 IST