Rajasthan government develop raj kisan suvidha app for farmers
रिपोर्ट – मोहित शर्मा
करौली. बदलते दौर और आधुनिकता से भरे इस जीवन में हर व्यक्ति भौतिकवादी संसाधनों का मोहताज होने लगा है. साथ ही धीरे-धीरे मशीनरी के बढ़ते इस दौर में किसान भी शामिल हो गया है. किसान भी अब खेतों में मोबाइल चलाते हुए नजर आते हैं, लेकिन स्मार्टफोन चलाने वाले किसानों के लिए एक काम की खबर है. दरअसल किसान ऑनलाइन ऐप के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित सभी कृषि योजनाओं की जानकारी घर बैठे ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. कृषि कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी योजनाओं की जानकारी हेतु एकीकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म राज किसान सुविधा मोबाइल ऐप (Raj Kisan Suvidha App) बनाई गई है. इस ऐप के माध्यम से सभी किसान राज सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीडी शर्मा का कहना है कि राज किसान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसान भाई सभी योजनाओं की जानकारी के साथ घर बैठे ही ले सकते हैं. इसके साथ खेत तलाई, सिंचाई पाइप लाइन, तारबंदी, डिग्गी जल हौज, फव्वारा संयंत्र, ड्रिप संयंत्र, ग्रीन हाउस आदि सभी योजनाओं में पूर्णता पेपरलेस प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आपके शहर से (करौली)
समय की होगी बचत
संयुक्त निदेशक वीडी शर्मा के मुताबिक, पहले इन सभी योजनाओं के लिए किसान भाइयों को ई मित्र और विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब विभाग द्वारा विकसित किए गए ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सभी किसान विभिन्न योजनाओं का फायदा भी उठा सकेंगे. जबकि सरल एवं छोटी प्रक्रिया से बिना किसी पेपर के आवेदन भी कर सकते हैं. राज किसान ऑनलाइन ऐप के माध्यम से समय की बचत, कार्य में तेजी, जवाबदेही व पारदर्शिता में भी वृद्धि होगी. वहीं, किसान भाई गूगल प्ले स्टोर से राज किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Farmers, Karauli news, Rajasthan government, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 15:26 IST