Rajasthan Government Patta Abhiyan CM Ashok Gehlot Jaipur News | प्रशासन शहरों के संग अभियान, लक्ष्य से साढ़े तीन लाख पट्टे कम
जयपुरPublished: Feb 20, 2023 12:11:43 pm
प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर एक बार फिर सरकार समीक्षा करेगी। अभियान के तहत 10 लाख पट्टे देने का लक्ष्य रखा गया था, मगर अभी तक 6.50 लाख के आसपास ही पट्टे बंट पाए हैं।
प्रशासन शहरों के संग अभियान, लक्ष्य से साढ़े तीन लाख पट्टे कम
जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर एक बार फिर सरकार समीक्षा करेगी। अभियान के तहत 10 लाख पट्टे देने का लक्ष्य रखा गया था, मगर अभी तक 6.50 लाख के आसपास ही पट्टे बंट पाए हैं। अभियान में महज एक सवा महीना शेष रह गया है, ऐसे में सरकार चाहती है कि इस लक्ष्य को पूरा किया जा सके। अगर यह लक्ष्य पूरा होता है तो राजस्थान के इतिहास का यह सबसे बड़ा अभियान साबित होगा, जिसमें इतनी संख्या में पट्टे दिए गए हों। हालांकि अभियान के आखिरी चरण में सरकार की सख्ती के चलते निकायों ने अच्छा परफोरमेंस दिया है। मगर लक्ष्य अब भी साढ़े तीन लाख पट्टे दूर है।