Rajasthan government takes big decision on paper leak, DGP, Chief Secretary will do monitoring | राजस्थान सरकार ने पेपरलीक पर उठाया बढ़ा कदम, मुख्य सचिव और डीजीपी लेवल पर होगी मॉनिटरिंग
जयपुरPublished: Dec 28, 2023 10:11:44 pm
Rajasthan Government On Paper Leak : जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं सहित सार्वजनिक परीक्षाओं में पेपरलीक की घटनाएं रोकने और नकल माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
Rajasthan Government On Paper Leak : जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं सहित सार्वजनिक परीक्षाओं में पेपरलीक की घटनाएं रोकने और नकल माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। शर्मा ने उनकी अध्यक्षता में गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाली भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक एवं नकल जैसी गडबडिय़ों को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।