Rajasthan government to pay gratuity to roadways retired employees before Diwali


राजस्थान रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी की 476 करोड़ की राशि का भुगतान दिवाली से पहले कर दिया जाएगा.
Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज के सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए खुशखबरी है. दिवाली से पहले ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान होगा. 476 करोड़ में से 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति इसी सप्ताह दी गई है. 260 करोड़ की व्यवस्था लोन के जरिये होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर है.
जयपुर. राजस्थान रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सीएम अशोक गहलोत ने दिवाली गिफ्ट दिया है. रिटायर्ड कर्मचारियों की ग्रेच्युटी की 476 करोड़ की राशि का भुगतान दीपावली से पहले कर दिया जाएगा. सीएम गहलोत ने सोमवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बैठक ली जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी जा रही ग्रेच्युटी और परिलाभों की समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार निगम में कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सभी मांगों को लेकर गंभीर है. उन्होंने निगम कर्मचारियों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल को वापस लेने का आह्वान किया और कहा कि निगम कर्मचारी आगामी पटवारी परीक्षा के लिए रोडवेज बसों का सुचारू रूप से संचालन करें.
सीएम गहलोत ने कहा कि 476 करोड़ में से 200 करोड़ राशि की स्वीकृति वित्त विभाग द्वारा इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी जबकि 260 करोड़ की व्यवस्था लोन के जरिये कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी एक माह में पूरा भुगतान कर दिया जाएगा. गहलोत ने कहा कि निगम में 250 परिचालकों की भर्ती के आदेश सोमवार को ही जारी हो गए हैं जबकि निगम प्रबंधन द्वारा 175 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को पिछले चार माह में अनुकम्पा नियुक्ति दी जा चुकी है.
उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रिया 30 दिन में पूरी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि निगम को संचालन में हर साल 700 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है जबकि डीजल की दर लगातार बढ़ रही है. रोडवेज का किराया 2014 से नहीं बढ़ाया गया है. इस दौरान डीजल की दरें दोगुनी हो चुकी हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.