Rajasthan government will honor women cattle rearers, now milking women will be honoured.

कृषि कार्य और पशुपालन में एक महिला का बहुत बड़ा योगदान होता हैं. ज्यादातर घरों में घर की महिलाएं ही गाय, बकरी या फिर भेस का दूध निकालने से लेकर उनकी देखभाल का कार्य करती हैं. इसके साथ ही कृषि कार्य मे भी महिलाए आगे रहती हैं. ऐसी ही महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश की राज्य सरकार उन्हें अहम योगदान निभा रहीं हैं. महिला पशुपालक को क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अब राजस्थान सरकार समानित करेगी. इसके तहत पुरस्कार राशि में 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक दिए जाएंगे.
पशुपालन विभाग की ओर से महिला पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए पशु समान योजना के तहत महिला पशुपालकों को समानित किया जाएगा. इस योजना में वर्ष 2024 – 25 के लिए जिले भर की हर पंचायत समिति स्तर से एक महिला पशुपालक का चयन होगा. इसके लिए निदेशालय ने आगामी नए साल 2025 में राज्य की ग्रामीण महिला पशुपालकों की ब्लॉक व जिला स्तर के साथ राज्य स्तर पर भी समानित करने का निर्णय लिया है.
राजस्थान सरकार करेगी समानितइसके तहत प्रगतिशील महिला पशुपालकों को अपने किसी भी नजदीकी पशु चिकित्सालय में आगामी 31 जनवरी तक जरूरी दस्तावेजी के साथ आवेदन करना होगा. भीलवाड़ा जिले की पंचायत समितियों के स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित पशुपालकों में से 2 का चयन जिला स्तर पर किया जाएगा. जिला स्तर से चयनित पशुपालकों में से दो का चयन राज्य स्तर पर किया जाएगा. राजस्थान सरकार समानित करेगी. इसके तहत पुरस्कार राशि में 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक दिए जाएंगे.
महिलाएं इस तरह कर सकती हैं आवेदनमहिला पशुपालकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहन देने और आगे बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. महिला पशुपालक अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय कार्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित परफॉर्मा में 31 जनवरी 2025 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकती है. निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा. आवेदन पत्र एवं योजना की विस्तृत जानकारी के लिए पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक कार्यालय या नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय में सम्पर्क किया जा सकता है. योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.animalhusbandry.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध है.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 16:14 IST