राजस्थान सरकार की सौगात: विशेष योग्यजनों को मिलेगी निशुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर, ऐसे करें आवेदन
सिरोही: राजस्थान सरकार ने विशेष योग्यजनों के जीवन को सरल और स्वतंत्र बनाने के लिए एक नई योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत उन दिव्यांगजनों, जिन्हें चलने-फिरने में कठिनाई होती है, उन्हें निशुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर प्रदान की जाएगी. यह पहल 2024-25 की बजट घोषणा के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य विशेष योग्यजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी दैनिक गतिविधियों को आसान बनाना है.
इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर: सुविधा और स्वतंत्रता का नया साधनयह विशेष व्हीलचेयर सामान्य व्हीलचेयर से अलग है, क्योंकि इसे उपयोगकर्ता बिना शारीरिक ताकत के चलाने में सक्षम होते हैं. यह उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्वतंत्र रूप से जाने और अपने दैनिक कार्यों को सरलता से करने में मदद करती है. इस योजना के अंतर्गत, सरकार एक लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी, जिससे विशेष योग्यजन अपने जीवन को और अधिक सुलभ बना सकेंगे. यह व्हीलचेयर मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल की तुलना में हल्की होती है, जिससे इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में आसानी होती है.
कैसे करें आवेदन?सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेंद्र कुमार पुरोहित ने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन-पत्र विभाग के जिला कार्यालयों से प्राप्त किए जा सकते हैं. आवेदन के साथ मूल निवास प्रमाण-पत्र और दिव्यांग प्रमाण-पत्र भी जमा करना अनिवार्य है. मांसपेशीय दुर्विकास (Muscular Dystrophy) से पीड़ित विशेष योग्यजनों को व्हीलचेयर खरीदने के लिए एक लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
राज्य के किसी भी उम्र के दिव्यांगजन, जो मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित हैं और उनके पास पीला या नीला दिव्यांग प्रमाण-पत्र है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
योजना से संबंधित जानकारीयोजना के आवेदन-पत्र और आवश्यक दिशा-निर्देश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in या विभाग के जिला कार्यालयों से प्राप्त किए जा सकते हैं. इस योजना से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बनाने में मदद मिलेगी, जिससे वे बेहतर जीवन जी सकेंगे.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 19:20 IST