rajasthan Governor helicopter sound of explosion smoke started

Last Updated:March 30, 2025, 13:32 IST
पाली प्रवास पर आए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के हेलिकॉप्टर में अचानक धमाका हुआ और बाद में धुआं उठने लगा. इसपर पायलट ने उसे तुरंत प्रभाव से बिना देरी किए नीचे उतारा.X
हेलीकॉप्टर से निकला धमाका और बाद में निकलने लगा धुआं
हाइलाइट्स
राज्यपाल के हेलिकॉप्टर में उड़ान भरते ही धमाका हुआ.धमाके के बाद हेलिकॉप्टर से धुआं उठने लगा.राज्यपाल हेलिकॉप्टर में सवार नहीं थे, तकनीकी जांच जारी.
पाली:- हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी ही थी कि उसमें धमाका हुआ और बाद में धुआं उठने लगा. यह हेलिकॉप्टर किसी आम का नहीं, बल्कि वीवीआईपी राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का था. पाली प्रवास पर आए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के हेलिकॉप्टर में अचानक धमाका हुआ और बाद में धुआं उठने लगा. इसपर पायलट ने उसे तुरंत प्रभाव से बिना देरी किए नीचे उतारा.
यह तो गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान हेलिकॉप्टर में राज्यपाल उस वक्त सवार नहीं थे. हेलिकॉप्टर में अचानक से हुए इस तरह के हादसे के बाद राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर सभी एजेंसियां जहां अलर्ट हो गईं, तो वहीं हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच भी की जा रही है. इस हादसे के दौरान एकबारगी मौके पर हड़कंप मच गया. हालांकि राज्यपाल बागड़े को वापस हेलीकॉप्टर से नहीं जाना था. वे सड़क मार्ग से देसूरी के सोनाणा खेतलाजी तीर्थ गए.
पंखो के पास से निकलने लगा धुआंराजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े दोपहर में राजकीय कन्या महाविद्यालय के हैलीपेड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे. वहां से सर्किट हाउस जाने के बाद वे सड़क मार्ग से कलेक्ट्रेट पहुंचे. उनके वहां आने के बाद हेलीकॉप्टर के पायलट ने जैसी ही वापस उड़ान भरी, उसके ऊपरी पंखों के पास से धुआं निकलने लगा.
जयपुर ले जाते वक्त हुआ हादसा राज्यपाल शनिवार को दोपहर करीब 2.43 बजे दो दिवसीय दौरे पर पाली पहुंचे थे. वह हेलिकॉप्टर से उतरकर कार से सोनाणा खेतलाजी जूनी धाम में आयोजित मेले के लिए रवाना हो गए थे. इसके बाद क्रू मेंबर हेलिकॉप्टर को वापस जयपुर के लिए लेकर जा रहे थे. हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी कि उसमें धमाका हुआ और धुआं उठने लगा. ऐसे में तुरंत हेलिकॉप्टर को नीचे उतार दिया गया.
25 फीट ऊपर उठते ही हुआ धमाका, तो नीचे उतारा हेलिकॉप्टर तहसीलदार जितेंद्र बबेरवाल की मानें, तो दोपहर करीब 4 बजे क्रू मेंबर राज्यपाल के हेलिकॉप्टर को जयपुर लेकर जा रहे थे. उड़ान भरते समय हेलिकॉप्टर करीब 25 फीट ऊपर ही उठा था कि उसमें हल्का सा धमाका हुआ और धुआं उठने लगा. ऐसे में तुरंत हेलिकॉप्टर को नीचे उतार दिया गया. हादसे के समय उसमें राज्यपाल नहीं थे. सूचना मिलने पर तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. एहतियात के तौर पर पाली के सर्किट हाऊस के पास गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड पर ही हेलिकॉप्टर को खड़ा किया गया है. रविवार सुबह हेलिकॉप्टर की जांच के लिए टीम आएगी.
First Published :
March 30, 2025, 13:32 IST
homerajasthan
राज्यपाल के हेलिकॉप्टर से अचानक आई धमाके की आवाज, निकलने लगा धुआं, फिर