Rajasthan HC accepts bail plea of one accused in Jaipur blast case | जयपुर बम विस्फोट मामला : जिंदा बम प्रकरण में एक आरोपी सरवर आजमी को मिली जमानत

जयपुरPublished: Oct 09, 2023 11:07:02 pm
Jaipur Bomb Blast Case : राजस्थान हाईकोर्ट ने वर्ष 2008 के जयपुर बम धमाकों से जुडे चांदपोल हनुमान मंदिर के बाहर जिंदा बम मिलने के मामले में मोहमद सरवर आजमी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया हैं। न्यायाधीश बीरेन्द्र कुमार ने सोमवार को मोहमद सरवर आजमी की जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया।
Rajasthan HC
Jaipur Bomb Blast Case : राजस्थान हाईकोर्ट ने वर्ष 2008 के जयपुर बम धमाकों से जुडे चांदपोल हनुमान मंदिर के बाहर जिंदा बम मिलने के मामले में मोहमद सरवर आजमी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया हैं। न्यायाधीश बीरेन्द्र कुमार ने सोमवार को मोहमद सरवर आजमी की जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया। अधिवक्ता सैयद सआदत अली ने कोर्ट को बताया कि इसी वर्ष हाईकोर्ट ने जयपुर बम धमाकों के आठ मामलों में सभी दोषियों को दोष मुक्त कर दिया था, जिनमें सरवर आजमी भी शामिल था।