Rajasthan Heavy Rain 2025 | Udaipur Rain Alert | Kota Rain Warning | Western Disturbance Rajasthan | Rain Forecast Rajasthan

Last Updated:October 26, 2025, 17:40 IST
Rajasthan Weather News: राजस्थान में 27-28 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब गहरे अवदाब में तब्दील हो गया है, जिससे राजस्थान पर अप्रत्यक्ष असर पड़ेगा. कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभागों में तेज बारिश की संभावना है. किसानों को फसल और अनाज सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है.
ख़बरें फटाफट
Rajasthan Weather Update
जयपुर. राजस्थान में अगले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है. मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब अब गहरे अवदाब में बदल गया है. आगामी 24 घंटों में यह और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने और 28 अक्टूबर तक आंध्रप्रदेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है. राजस्थान पर इसका असर अप्रत्यक्ष रहेगा.
इसके साथ ही मध्य-पूर्वी अरब सागर में एक अन्य अवदाब सक्रिय है और 26 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रभावी होने की संभावना है. इन मौसमी प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में 26 से 29 अक्टूबर तक गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
सबसे अधिक प्रभावित जिलेमौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 अक्टूबर को बारिश का सबसे अधिक असर रहेगा. इस दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभागों के कई जिलों में तेज बारिश होगी. विशेषकर कोटा और उदयपुर संभाग में 27 अक्टूबर को भारी से अतिभारी बारिश और 28 अक्टूबर को भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. 26 अक्टूबर को भी उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान दिया गया था. 29 और 30 अक्टूबर को दक्षिणी जिलों में हल्की-मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है.
किसानों के लिए विशेष सलाहमौसम विभाग ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खुले आसमान के नीचे रखे अनाज और फसलों को बारिश से बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रखने की चेतावनी दी गई है. साथ ही, रबी फसलों की बुवाई और सिंचाई का कार्य मौसम की गतिविधियों को ध्यान में रखकर ही करने की सलाह दी गई है. यह विशेष कृषि मौसम चेतावनी किसानों की फसलों और उपज की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जारी की गई है.
IMD का अलर्ट जारीराजस्थान में आगामी दिनों में भारी बारिश और मौसम के बदलाव के चलते लोगों और किसानों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभागों में बारिश के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यात्रा और कृषि कार्यों की योजना बनाई जानी चाहिए. मौसम विभाग लगातार अपडेट देता रहेगा और आवश्यक चेतावनियां जारी करता रहेगा.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 26, 2025, 17:40 IST
homerajasthan
राजस्थान में मौसम का यू-टर्न…अगले 48 घंटे होगी झमाझम बारिश



