Rajasthan High Court: जयपुर परिसर में बम की सूचना ने उड़ाए होश, सुनवाई रुकी, मुख्य न्यायाधीश सहित सभी जज आए बाहर

Last Updated:October 31, 2025, 13:29 IST
Rajasthan High Court Jaipur Bomb Threat: राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर परिसर में शुक्रवार दोपहर बम की धमकी से अफरा-तफरी मच गई. रजिस्ट्रार को धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें विस्फोट की चेतावनी दी गई थी. तुरंत मुख्य न्यायाधीश सहित सभी जजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ATS, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने तलाशी शुरू की. जांच में धमकी फिलहाल होक्स मानी जा रही है.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान हाइकोर्ट जयपुर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप
जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के जयपुर परिसर में शुक्रवार दोपहर अचानक बम की सूचना से हड़कंप मच गया. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रशासन को एक अनजान ईमेल पर विस्फोटक बम लगाने की धमकी मिली. ईमेल में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि परिसर में बम रखा गया है और यह कभी भी फट सकता है. सूचना मिलते ही हाई अलर्ट जारी किया गया.
मुख्य न्यायाधीश सहित सभी जजों, वकीलों, कर्मचारियों और मुलाकातियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया. हाईकोर्ट के मुख्य भवन, अतिरिक्त भवन, रजिस्ट्री और कैंटीन सहित सभी परिसरों को खाली कराया गया. परिसर के मुख्य द्वारों को सील कर दिया गया और बाहरी आवागमन पूरी तरह रोका गया.
ATS, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की तैनाती
एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की टीम बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. डॉग स्क्वॉड ने भवनों के अंदर-बाहर गहन तलाशी शुरू की. बम डिटेक्शन उपकरणों से हर कोने की स्कैनिंग की जा रही है. ATS ने साइबर सेल को भी सक्रिय किया है ताकि ईमेल भेजने वाले की IP एड्रेस और लोकेशन ट्रेस की जा सके. धमकी के कारण हाईकोर्ट में चल रही सभी सुनवाइयां रुक गईं. बेंचों पर रखे मामले स्थगित कर दिए गए.
मुख्य न्यायाधीश और जज सुरक्षित
रजिस्ट्री कार्यालय में फाइलिंग, कॉपी और सर्टिफाइड कॉपी का काम बंद है. वकील चैंबर और लाइब्रेरी भी खाली करा दी गई. कैंटीन और पार्किंग क्षेत्र में भी तलाशी जारी है. वहीं मुख्य न्यायाधीश को विशेष सुरक्षा घेरे में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. अन्य जजों को भी वाहनों से बाहर निकाला गया. कोर्ट स्टाफ को अस्थायी कैंप में भेजा गया है.
साइबर टीम ईमेल की कर रही है जांच
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि प्रारंभिक जांच में धमकी होक्स लग रही है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर कोई जोखिम नहीं लिया जा रहा. तलाशी पूरी होने तक परिसर बंद रहेगा. साइबर टीम ईमेल की जांच कर रही है. यह जयपुर में दूसरी बड़ी कोर्ट धमकी है. पिछले महीने सेशन कोर्ट में भी ईमेल बम धमकी मिली थी, जो होक्स साबित हुई थी. तलाशी पूरी होने के बाद ही सुनवाई बहाल होगी. परिसर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम है.
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 12:52 IST
homerajasthan
राजस्थान हाईकोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, ATS-बम स्क्वॉड तैनात



