RAJASTHAN HOUSING BOARD CITY PARK PLANTATION – मानसरोवर के सिटी पार्क में लगेंगे 21 हजार पौधे, नए साल में मिलेगी सौगात

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board) की ओर से मानसरोवर में विकसित किए जा रहे सिटी पार्क (City Park Mansarovar) में विभिन्न प्रजातियों के 21 हजार पौधे लगाए जाएंगे। हाउसिंग बोर्ड आयुक्त पवन अरोड़ा ने रविवार को पौधा लगाकर की सिटी पार्क में द्वितीय फेज के पौधारोपण (plantation) की शुरुआत की। इसमें देश-विदेश के यूनिक टॉपीयेरी टाइप के सजावटी पौधों के साथ कई फलदार व फूलदार और सजावटी पौधे लगाए जा रहे है।
मानसरोवर के सिटी पार्क में लगेंगे 21 हजार पौधे, नए साल में मिलेगी सौगात
– मानसरोवर के सिटी पार्क में द्वितीय फेज के पौधारोपण की शुरुआत
– हाउसिंग बोर्ड आयुक्त पवन अरोड़ा ने पौधा लगाकर की शुरुआत
जयपुर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board) की ओर से मानसरोवर में विकसित किए जा रहे सिटी पार्क (City Park Mansarovar) में विभिन्न प्रजातियों के 21 हजार पौधे लगाए जाएंगे। हाउसिंग बोर्ड आयुक्त पवन अरोड़ा ने रविवार को पौधा लगाकर की सिटी पार्क में द्वितीय फेज के पौधारोपण (plantation) की शुरुआत की। इसमें देश-विदेश के यूनिक टॉपीयेरी टाइप के सजावटी पौधों के साथ कई फलदार व फूलदार और सजावटी पौधे लगाए जा रहे है। पहले दिन पौधरोपण करने वालों को भी उपहार में पौधा और खाद दी गई।
हाउसिंग बोर्ड आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया की सिटी पार्क को विश्वस्तरीय पार्क बनाएंगे। इस पार्क में गुणवत्ता की दृष्टि से उत्कृष्ट पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए भारत की श्रेष्ठ नर्सरियों से फलदार, फूलदार और सजावटी पौधे चिन्हित कर लाए गए हैं।
नए साल में मिलेगी सौगात
यह पार्क 52 एकड़ में बन रहा है। इसमें 75 फीसदी ग्रीन एरिया के अलावा जॉगिंग ट्रेक, वॉकिंग ट्रेक, वाटर बॉडीज, बॉटनीकल गार्डन, एंट्रेंस प्लाजा, फूड कोर्ट, पार्किंग सहित कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। आयुक्त ने बताया कि शहरवासियों को नए साल में सिटी पार्क की सौगात मिल जाएगी।
6 स्लॉट में पौधारोपण
आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि यहां पौधारोपण करने वालों को एक पौधा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही आदान किट (खाद, खुरपी, दवाई आदि) भी दी जा रही है। आवासन आयुक्त ने बताया कि आवासन मंडल ने ‘आरएचबी ग्रीन‘ एप लॉन्च किया है। पौधारोपण के इच्छुक लोग अपना रजिस्ट्रेशन इस ‘एप’ पर मोबाईल के माध्यम से कर सकते हैं। सिटी पार्क में एक दिन में 6 स्लॉट में पौधारोपण किया जाएगा।
सिटी पार्क में लग रहे ये पौधे
सिटी पार्क में देश-विदेश के यूनिक टॉपीयेरी टाइप के सजावटी पौधों के साथ नीम, अर्जुन, पीपल, मीठा नीम, सीता अशोक, बांस, ईमली, टीक, कुसुम, सिल्वर ऑक, खजुर, रॉयल पाम, बालमखीरा, लाल-नीली, कदम, अमलतास, स्टार फ्रुट, गुलमोहर, शीशम, मोलसरी, बॉटल ब्रश, टर्मेनिलिया मेटालिका, पलास, टबेबुया, कनक चम्पा, चम्पा और फलदार पौधे लगाए जाएंगे। यहां 12 से 14 फीट के पौधे लगाए जा रहे हैं।