RAJASTHAN HOUSING BOARD CONSTITUTIONAL CLUB – दिल्ली से बेहतर होगा जयपुर का कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब
राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) की ओर से जयपुर के ज्योति नगर में दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब की तर्ज पर कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब (Constitutional Club) बनाया जाएगा। इस कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब के डिजाइन, परिकल्पना और निर्माण को लेकर मंगलवार को विधानसभा में मंत्रीमंडलीय उपसमिति के समक्ष डिजीटल प्रस्तुतिकरण (digital presentation) दिया गया।
दिल्ली से बेहतर होगा जयपुर का कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब
— कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब की डिजाइन व परिकल्पना का अनुमोदन
— मंत्री मण्डल उप समिति के समक्ष दिया हाउसिंग बोर्ड आयुक्त ने प्रस्तुतीकरण
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) की ओर से जयपुर के ज्योति नगर में दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब की तर्ज पर कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब (Constitutional Club) बनाया जाएगा। इस कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब के डिजाइन, परिकल्पना और निर्माण को लेकर मंगलवार को विधानसभा में मंत्रीमंडलीय उपसमिति के समक्ष डिजीटल प्रस्तुतिकरण (digital presentation) दिया गया। हाउसिंग बोर्ड आयुक्त पवन अरोड़ा ने यह प्रस्तुतीकरण दिया। इसके बाद उपसमिति ने इस कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब के डिजाइन व परिकल्पना का अनुमोदन कर दिया। आयुक्त ने बताया कि यह क्लब राजस्थान आवान मंडल की ओर से 18 महीने में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना मौजूद रहे। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि यह कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब से भी बेहतरीन तैयार किया जाएगा। इसका डिजाइन विश्वस्तरीय होगा। कम समय में इस क्लब के डिजाइन व इसकी रूपरेखा तैयार की गई। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट में राजस्थान विधानसभा के सदस्यों के लिए कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब नई दिल्ली की तर्ज पर जयपुर में भी कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब बनाये जाने की घोषणा की थी।
90 करोड़ रूपए खर्च होंगे क्लब के निर्माण पर
इस क्लब का निर्माण मण्डल की ओर से निर्माणाधीन विधायक आवास परियोजना के तहत ही किया जायेगा। इस क्लब के निर्माण के लिए विधायक नगर (पूर्व) की भूमि में से 4 हजार 949 वर्ग मीटर भूमि आरक्षित की गई है। उन्होंने बताया कि इस कॉन्स्टीट्यूषनल क्लब के निर्माण पर लगभग 90 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी। इस क्लब के भवन की ऊंचाई 26 मीटर रखी गयी है।
राजस्थान के वास्तुशिल्प की झलक दिखेगी
आयुक्त ने बताया कि राजस्थान के इस कॉन्स्टीट्यूषनल क्लब में राजस्थान की पारंपरिक वास्तुशिल्प की झलक दिखाई देगी। आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनने वाले कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब के भवन में जयपुर का हैरिटेज प्रदर्शित होगा। जैसलमेर के पत्थर की जालियां इस भवन में लगाई जाएंगी।