Rajasthan
Rajasthan Housing Board imposes entry fee in Jaipur City Park | सिटी पार्क में फ्री एंट्री बंद, 9 मार्च से 20 रुपए प्रवेश शुल्क
जयपुरPublished: Mar 06, 2023 02:52:29 pm
जयपुर राइट्स की धड़कन बन चुके मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में अब सुबह नौ बजे के बाद घूमना बंद होगा। अब लोगों को प्री-वेडिंग शूट के साथ शॉर्ट फिल्म के लिए भी भुगतान करना होगा। जयपुर राइट्स के लिए यह शुल्क होली के बाद से प्रशासन ने लागू करने का निर्णय लिया है।
,,,,
जयपुर। सिटी पार्क में फ्री एंट्री अब बंद होने वाली है मॉर्निंग वॉक करना फ्री होगा। अगर आप वीकेंड पर जयपुर के सिटी पार्क घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर जानना आपके लिए जरूरी है। मानसरोवर क्षेत्र में चार माह पूर्व खोले सिटी पार्क में प्रवेश नि:शुल्क था, लेकिन अब नौ मार्च से नि:शुल्क प्रवेश बंद कर दिया गया है।