Rajasthan Housing Board launches 27 new schemes in jaipur jodhpur and other cities 3BHK 4BHK flats villas check details
हाइलाइट्स
राजस्थान के 14 जिलों के लिए लॉन्च की गई है स्कीम
राजस्थान के छोटे-बड़े 17 शहरों में बनाए जाएंगे आशियाने
आवेदक एक मार्च से इन योजनाओं के लिए आवदेन कर सकते हैं
रोशन शर्मा.
जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board) ने प्रदेश के 14 जिलों के 17 शहरों में एक साथ आवासीय और व्यवसायिक स्कीम लॉन्च की हैं. इनमें कुल 4569 यूनिट बनाई जाएंगी. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने करीब 20 साल बाद जयपुर में इंडिपेंडेंट हाउस (Independent House) की स्कीम लॉन्च की है. बड़ी बात यह भी है कि हाउसिंग बोर्ड ने राजस्थान में पहली बार एक साथ 17 शहरों में नई स्कीमें लॉन्च की है. इसके तहत 4569 फ्लैट्स और विला बनाए जाएंगे. इनमें जयपुर में 3 बीएचके और 4 बीएचके फ्लैट्स वाली 6 मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की स्कीम को भी शामिल किया गया है. इनके लिए 1 मार्च से आवदेन किए जा सकते हैं.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को हाउसिंग बोर्ड की 27 योजनाओं को एक साथ लॉन्च किया. आवासन मंडल जयपुर के प्रताप नगर स्थित NRI कॉलोनी के बाद प्रदेश के दूसरी लग्जरी सुविधाओं युक्त कॉलोनी विकसित करेगा. हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि आवासन मंडल की ओर से प्रताप नगर में राणा सांगा मार्ग पर आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज के नजदीक विलाज की स्कीम विकसित की जाएगी. उसमें स्वीमिंग पूल, किड्स प्ले एरिया और पार्क जैसी सभी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.
आपके शहर से (जयपुर)
जयपुर के प्रताप नगर में 1332 विला और फ्लैट्स बनेंगे
अरोड़ा के मुताबिक यहां केवल एक ही एंट्री और एग्जिट गेट होगा. अंदर 30 फीसदी एरिया में ग्रीनबैल्ट डेवलप किया जाएगा. इस योजना में 164 इंडिपेंडेंट डुप्लेक्स बनाए जाएंगे. राजस्थान आवासन मंडल ने प्रदेश के जिन 14 जिलों में 27 आवासीय योजनाएं लॉन्च की है उनमें जयपुर के प्रताप नगर में 1332, जोधपुर के बड़ली में 1090 और चौपासनी में 288 आवास बनाए जाएंगे.
राजस्थान के इन शहरों में भी यूनिट बनाएगा हाउसिंग बोर्ड
इसी तरह चूरू में 10, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, ब्यावर में 57, धौलपुर में 45, बूंदी के लाखेरी में 317, टोंक के निवाई में 77, हनुमानगढ़ में 504, आबूरोड़ में 189, भिंडर में 22, सलूंबर में 27 और भीलवाड़ा के पटेल नगर 41 आवास बनाए जाएंगे. इनके अलावा शाहपुरा में 83, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 71, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80, डूंगरपुर में 63 और उदयपुर के हिरण मगरी में 24 एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों के लिए योजना लॉन्च की गई हैं.
धारीवाल ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
योजनाओं की लॉन्चिंग के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोरोना काल में वर्तमान सरकार ने हाउसिंग बोर्ड के जरिए करीब 3 हजार मकान बनाकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग और मध्यम वर्ग को दिए हैं. हाउसिंग बोर्ड पिछले 4 बरसों में 12 हजार से ज्यादा मकान बना चुका है. उन्होंने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वक्त में आवासन मंडल ने काम बंद कर दिया था. बोर्ड पर ताले लगाने की तैयारी हो गई थी.
मंत्री का दावा बोर्ड तय समय में ये फ्लैट और विला बनाकर देगा
धारीवाल ने कहा उस वक्त पर आवासन मंडल के पास अपने कर्मचारियों को सैलेरी देने के लिए पैसे तक नहीं थे. आज आवासन मंडल का टर्नओवर 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है. अब राजस्थान हाउसिंग बोर्ड दुगने दामों पर अपने मकान बेच रहा है. हाउसिंग बोर्ड निजी क्षेत्र से मुकाबला करने लिए तैयारी कर रहा है. ये फ्लैट विला हाईटेक सुविधाओं से युक्त होंगे. तय समय में हाउसिंग बोर्ड आमजन को ये फ्लैट और विला बनाकर देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Jodhpur News, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 13:12 IST