Rajasthan
Rajasthan IAS Transfer : 3 IAS अधिकारियों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश | Rajasthan IAS Transfer: Transfer of 3 IAS officers, see list


इससे पहले, शनिवार को दो IAS और 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। खास बात ये रही कि 50 आरएएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट में 21 अफसर ऐसे हैं, जिनका पिछले 15 दिन में दूसरी बार तबादला हुआ है। वहीं, 2 अफसर ऐसे हैं, जिनको तीसरी बार इधर-उधर किया गया है।
तबादला सूची के जरिए अब तक 800 से ज्यादा आरएएस को इधर-उधर किया गया है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बड़े स्तर पर एडीएम और एसडीएम बदले जाने के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। इससे पहले 4 मार्च को जारी हुई तबादला सूची में भी आठ एडीएम और 48 एसडीएम बदले गए थे। जिनमें आरएएस गोविंद सिंह भीचर, अनूप सिंह, बाबू लाल, संजय गोयल और भवानी सिंह का नाम शामिल है। लेकिन, अब नई लिस्ट में इन पांच आरएएस के तबादले निरस्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें