| Rajasthan IAS Transfer List | CM Bhajan Lal Sharma

Last Updated:November 21, 2025, 22:36 IST
Rajasthan IAS Transfer List : राजस्थान सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कुल 48 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए. मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर उद्योग, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास और कृषि विभाग तक कई प्रमुख पदों पर बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए. अखिल अरोड़ा को मुख्यमंत्री कार्यालय का नया ACS बनाया गया है, जबकि शिखर अग्रवाल को ACS उद्योग–MSME का दायित्व मिला है. राज्य प्रशासन में तेज़ी, बेहतर समन्वय और विभागीय सुधारों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह व्यापक पुनर्गठन किया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (फाइल फोटो)
जयपुर. राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS के 48 अधिकारियों के तबादले कर दिए. यह बदलाव राज्य की सरकारी मशीनरी को नई दिशा देने और महत्वपूर्ण विभागों में मजबूत समन्वय स्थापित करने की दृष्टि से उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. सरकार ने वरिष्ठ स्तर पर कई अहम पदों की जिम्मेदारियां बदलकर प्रशासनिक ढांचे को अधिक प्रभावी बनाने की कोशिश की है. कई अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व भी सौंपे गए हैं ताकि विभागीय कामकाज में तेजी लाई जा सके.
सबसे अहम बदलाव अखिल अरोड़ा को लेकर किया गया है जिन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय का नया ACS अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. अरोड़ा को ACS स्वास्थ्य–भूमि जल का दायित्व भी संयुक्त रूप से दिया गया है. अब वे एक साथ दो प्रमुख विभागों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के शीर्ष नौकरशाह के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इसी तरह उद्योग क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए शिखर अग्रवाल को ACS उद्योग–MSME नियुक्त किया गया है. अग्रवाल अब रीको और राजसीको के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेंगे जिससे औद्योगिक निवेश और MSME क्षेत्र को गति मिलने की संभावना जताई जा रही है.
प्रमुख विभागों में बड़े बदलावराजस्व और उपनिवेशन विभाग की कमान अब राजेश कुमार यादव को सौंपी गई है. यादव को नया विभाग प्रमुख बनाकर सरकार ने संकेत दिया है कि राजस्व व्यवस्थाओं में तेजी से सुधार लाने की तैयारी है. महिला और बाल विकास विभाग में भी बड़ा फेरबदल किया गया है. इस महत्वपूर्ण सामाजिक विभाग की जिम्मेदारी अब भवानी सिंह डेथा को दी गई है जिन्हें नया ACS बनाया गया है. यह विभाग कई संवेदनशील योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन करता है जिसके कारण डेथा की नियुक्ति को अत्यधिक अहम माना जा रहा है.
कृषि क्षेत्र में परिवर्तनकृषि विभाग में भी बदलाव किया गया है और मंजू राजपाल को विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है. ऐसे समय में जब राज्य में फसल प्रबंधन, सिंचाई, कृषि उत्पादन और किसानों की समस्याओं पर तेज़ी से काम किए जाने की आवश्यकता है यह बदलाव रणनीतिक माना जा रहा है.
कुल 48 IAS अधिकारियों के तबादलेइन प्रमुख फेरबदल के अलावा कुल 48 IAS अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं. इनमें कई जिला कलेक्टर, विभागीय सचिव, आयुक्त और वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर कार्यरत अधिकारी शामिल हैं. माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में सरकार प्रशासनिक गति बढ़ाने और जिम्मेदारियों का नया संतुलन स्थापित करने के लिए और भी कदम उठा सकती है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 21, 2025, 22:34 IST
homerajasthan
राजस्थान में रातोंरात बड़ा प्रशासनिक भूचाल! 48 आईएएस अधिकारियों के तबादले



