Rajasthan Infrastructure Budget 2025: अब झट से पहुंचेंगे यहां से वहां, नहीं झेलना पड़ेगा ट्रैफिक, मेट्रो को लेकर दिया कुमारी ने दी सौगात

Last Updated:February 19, 2025, 12:40 IST
Rajasthan Infrastructure Budget 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के दूसरे पूर्ण बजट में वित्तमंत्री दिया कुमारी ने मेट्रो को लेकर बड़ी घोषणा की है. इसमें जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज की घोषणा भी शामिल है.
बजट में मेट्रो की सौगात से झूमे जयपुरवासी (इमेज- फाइल फोटो)
राजस्थान सरकार के दूसरे पूर्ण बजट में जयपुर वासियों को मेट्रो की नई सौगात दी गई है. राजधानी में मेट्रो के दूसरे फेज की घोषणा की गई. इसके तहत सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबावाड़ी और विद्याधर नगर तक के बीच मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी. इस प्रस्ताव के लिए सरकार की तरफ से बारह हजार करोड़ की राशि निर्धारित की गई है. इसके अलावा जगतपुरा और वैशाली नगर में मेट्रो का सर्वे भी कराया जाएगा.
इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बजट में की गई अन्य प्रमुख योजनाएं:
* प्रदेश के प्रमुख शहरों में हैवी ट्रैफिक को देखते हुए बालोतरा, जैसलमेर, झालावाड़, डूंगरपुर सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे.
* डीपीआर के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा. जयपुर का बीआरटीएस हटाया जाएगा. जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे.
* रोडवेज को 500 नई बसें मिलेगी. शहरी क्षेत्रों में भी 500 बस मिलेगी. जयपुर मेट्रो के सेकेंड फेज के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबावाड़ी, विद्याधर नगर तक काम किया जाएगा. जगतपुरा, वैशाली में मेट्रो के लिए सर्वे किया जाएगा.
First Published :
February 19, 2025, 12:40 IST
homerajasthan
अब झट से पहुंचेंगे यहां से वहां, मेट्रो को लेकर दिया कुमारी ने दी सौगात