Rajasthan investors will increase in the MF industry | invest rajasthan: अब राजस्थान के निवेशकों की एमएफ इंडस्ट्री में बढ़ेगी भागीदारी

राजस्थान ( invest rajasthan ) में जनवरी 2022 में प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति की राशि लगभग 64,500 करोड़ रुपए थी, जो भारत में कुल एमएफ इंडस्ट्री ( MF industry ) के एयूएम का लगभग 1.66 फीसदी है। बड़ी आबादी और बढ़ती वित्तीय जागरूकता ( financial awareness ) के साथ, राजस्थान सभी कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है।
जयपुर
Published: March 04, 2022 03:57:07 pm
राजस्थान ( invest rajasthan ) में जनवरी 2022 में प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति की राशि लगभग 64,500 करोड़ रुपए थी, जो भारत में कुल एमएफ इंडस्ट्री ( MF industry ) के एयूएम का लगभग 1.66 फीसदी है। बड़ी आबादी और बढ़ती वित्तीय जागरूकता ( financial awareness ) के साथ, राजस्थान सभी कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। एम्फी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जीडीपी के मुकाबले भारत का म्यूचुअल फंड एयूएम सिर्फ 12 फीसदी है, जो विश्व स्तर पर अन्य बड़े बाजारों की तुलना फिलहाल कम है, लेकिन अगले कुछ सालों में इसके दहाई अंकों में बढ़ने की उम्मीद है, जहां गैर-महानगरीय क्षेत्र विकास में बड़े पैमाने पर योगदान देने की संभावना है।
व्हाइट ओक कैपिटल ग्रुप के प्रतीक पंत का कहना है कि हम राजस्थान में जयपुर के अलावा अन्य हिस्सों के लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते है। व्हाइट ओक कैपिटल एएमसी खुदरा निवेशकों को सर्वोत्तम श्रेणी के निवेश उत्पाद प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। यह इंफ्रास्ट्रक्चर राजस्थान में निवेशकों की मांगों को पूरा करने और वितरण चैनल को मजबूत करने में मदद करेगा। व्हाइटओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट ने जयपुर में अपने कार्यालय कर शरुआत करते हुए बी30 स्थानों सहित मेट्रो शहरों से इतर अन्य स्थानों पर जाते हुए भारत को कवर करने की दिशा में उठाया गया एक और कदम है। यह कदम फिजिकल, वर्चुअल और डिजिटल चैनलों समेत सभी माध्यमों में उपस्थिति के जरिए एक उच्च समावेशन प्राप्त करने में मदद करेगा। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश करने वाले खातों की कुल संख्या पांच करोड़ को पार कर गई है। एसआईपी ने यह आंकड़ा ऐसे समय में हासिल किया है, जब जनवरी में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

invest rajasthan: अब राजस्थान के निवेशकों की एमएफ इंडस्ट्री में बढ़ेगी भागीदारी
अगली खबर