Rajasthan is burning hot, Barmer’s mercury reached 48.8 degrees, five people died due to heatwave, no relief from heat in future
जयपुर ग्रामीण. प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है. आसमान से इतनी आग बरस रही है कि अब तो गर्मी ने लोगों की जान लेना भी शुरू कर दिया है. राजस्थान में भीषण गर्मी ने गुरुवार को जमकर कहर बरसाया. हीटवेव से प्रदेश में पांच लोगों की मौत हो गई. जालोर में एक महिला सहित चार और बालोतरा में एक युवक की मौत हो गई.
बाड़मेर में पारा 48.8 डिग्रीबाड़मेर में लगातार दूसरे दिन तापमान 48 डिग्री के पार पहुंचने के साथ ही देश में सबसे गर्म शहरों में बाड़मेर का नाम दर्ज हुआ है. बाड़मेर का गुरुवार को तापमान 48.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं शुक्रवार से राज्य के 22 जिलों में अगले तीन दिन के लिए लू और गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है.
जयपुर भी तप रहाराजधानी जयपुर में गुरुवार को तापमान में करीब डेढ़ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और दिन का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बीती रात का तापमान 32.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही फलौदी में अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा।
आधा दर्जन जिलों में 47 डिग्री के पार रहा पाराफतेहपुर में 47.6, जैसलमेर 47.5, जोधपुर 47.4, कोटा 47.2, चूरू 47, जालौर 47.3, भीलवाड़ा में 46, डूंगरपुर 46.8, गंगानगर 46.1 और बीकानेर में 46.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
अब आगे क्यामौसम विभाग ने अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना जताई है. आगामी चार दिन राज्य के अनेक स्थानों पर हीटवेव से तीव्र हीटवेव ओर कहीं-कहीं वॉर्म नाइट की संभावना जताई है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 08:58 IST