Rajasthan
Rajasthan is coming in January with eight drops of corona vaccine | जनवरी में आ रही है राजस्थान आठ बूंदों वाली कोरोना वैक्सीन, एक बूंद की कीमत 100 रुपए
जयपुरPublished: Jan 03, 2023 04:39:37 pm
corona vaccine : अगर आप कोरोना वैक्सीन की सुई नहीं लगवाना चाहते हैं तो नाक में डाली जाने वाली वैक्सीन प्रति बूंद 100 रुपए की पड़ेगी। सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए 800 रुपए में और सरकारी अस्पतालों के लिए 300 रुपए में वैक्सीनेशन की कीमत निर्धारित की है। सरकार पहले की तरह नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने के मूड में नहीं है।

corona vaccine : अगर आप कोरोना वैक्सीन की सुई नहीं लगवाना चाहते हैं तो नाक में डाली जाने वाली वैक्सीन प्रति बूंद 100 रुपए की पड़ेगी। सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए 800 रुपए में और सरकारी अस्पतालों के लिए 300 रुपए में वैक्सीनेशन की कीमत निर्धारित की है। सरकार पहले की तरह नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने के मूड में नहीं है।