Rajasthan
ठंडी हवाओं का सितम झेल रहा राजस्थान, IMD का अलर्ट जारी!
राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है. आने वाले दिनों में सर्द हवाओं की मार और तेज होने की संभावना है. कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 25 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.