Rajasthan is fast becoming an industrial state | राजस्थान तेजी से बनता जा रहा है औद्योगिक प्रदेश

सीआईआई राजस्थान ( CII Rajasthan ) स्टेट काउंसिल ने जयपुर में “राजस्थान निवेश: भविष्य के लिए तैयार व्यापार पर्यावरण का निर्माण” पर एक सत्र का आयोजन किया। सत्र का उद्देश्य यह समझना था कि राजस्थान राज्य भविष्य में बेहतर कारोबारी माहौल ( business environment ) और अवसरों के लिए कैसे तैयार हो रहा है।
जयपुर
Published: March 08, 2022 09:22:14 pm
जयपुर। सीआईआई राजस्थान स्टेट काउंसिल ने जयपुर में “राजस्थान निवेश: भविष्य के लिए तैयार व्यापार पर्यावरण का निर्माण” पर एक सत्र का आयोजन किया। सत्र का उद्देश्य यह समझना था कि राजस्थान राज्य भविष्य में बेहतर कारोबारी माहौल और अवसरों के लिए कैसे तैयार हो रहा है। सत्र में इस बात पर भी चर्चा हुई कि सरकार कैसे सुविधाएं, सरकारी योजनाएं, बुनियादी ढांचा, बिजली, कनेक्टिविटी आदि प्रदान करने के प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से देश का एक औद्योगिक राज्य बनता जा रहा है, जहां निवेशकों को एक ही छत के नीचे एक दुकान से उद्योग से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह कहना है उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत का, जो इन्वेस्ट राजस्थान के तहत आयोजित सीआईआई की सम्मेलन को संबोधित कर रही थी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राजस्थान को उद्योग में अग्रणी बनाने का सपना है, जिसमें हम काफी हद तक सफल साबित हो रहे हैं।

राजस्थान तेजी से बनता जा रहा है औद्योगिक प्रदेश
रावत ने आगे कहा कि सीआईआई ने राजस्थान में उद्योग क्षेत्र में एक नई गाथा लिखी है और राज्य के विकास के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री का उद्देश्य अधिक से अधिक निवेशकों को राजस्थान से जोड़ना है, ताकि राजस्थान में उद्योग स्थापित किए जा सकें और राज्य प्रगति के नए पथ पर चल सके। रावत ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में उद्योग मंत्रालय निवेशकों को हर संभव सुविधा प्रदान कर रहा है और राजस्थान में वन स्टॉप शॉप जैसी सुविधा प्रदान की गई है, जहां 14 विभागों से संबंधित प्रक्रिया और एनओसी से संबंधित जानकारी एक के तहत मिल जाएगी, ताकि निवेशकों को किसी काम के लिए चक्कर न लगाना पड़े। ‘फ्यूचर ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर इन राजस्थान’ विषय पर विशेष भाषण देते हुए डॉ. सुबोध अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव खनन पेट्रोलियम ने कहा, आज राजस्थान भी स्टार्टअप के क्षेत्र में एक बड़ी पहचान बना रहा है। कारदेखो डॉट कॉम इसका एक बड़ा उदाहरण है और सीआईआई भी राजस्थान में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए काम कर रहा है। आज राजस्थान सरकार अपना स्टार्टअप उद्योग लगाने वाले निवेशकों को हर सुविधा उपलब्ध करा रही है। सीआईआई ने स्टार्टअप उद्योगपतियों और निवेशकों को राजस्थान से जोड़ने का भी बहुत अच्छा काम किया है और मैं निवेशकों से अनुरोध करूंगा कि वे राजस्थान में आकर उद्योग स्थापित करें क्योंकि उद्योग के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं, जो एक संपूर्ण कारोबारी माहौल प्रदान करती हैं।
अगली खबर