rajasthan jail | राजस्थान में 1500 से ज्यादा जेल प्रहरी भूखे रह कर कर रहे हैं डयूटी,जयपुर में 20 की तबीयत हुई खराब
जयपुरPublished: Jan 16, 2023 10:46:40 pm
अन्य जिलों में भी जेल प्रहरियों की तबीयत बिगड़ने के समाचार

जयपुर।
प्रदेश में 1500 से ज्यादा जेल प्रहरी अपनी वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर तीन दिन से मैस का बहिष्कार कर डयूटी कर रहे हैं। जयपुर में रविवार को केन्द्रीय कारागार में भूखे रह कर डयूटी कर रहे 5 से ज्यादा जेल प्रहरियों की तबीयत बिगड़ गई। इन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अन्य जिलों में भी जेल प्रहरियों की तबीयत खराब हुई है।
जयपुर में बीमार हुए प्रहरियों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। जेल महानिदेशक भूपेन्द्र कुमार दक से लगातार वार्ता करने के बाद भी जेल प्रहरियों की वेतन विसंगतियों को समाप्त करने का कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। जेल प्रशासन की कार्यशैली को लेकर जेल प्रहरियों में नाराजगी है। जो प्रस्ताव जेल महानिदेशक ने तैयार किया है उससे राज्यभर के जेल प्रहरी असहमत हैं।
राजस्थान में सरकार अगले माह बजट पेश करेगी। लिहाजा कर्मचारी अब अपनी मांगों के समर्थन में धरने प्रदर्शन व कई तरह से आंदोलन कर रहे हैं जिससे उनकी मांगों को सरकार आगामी बजट में पूरा करे। हांलाकि राज्य सरकार कर्मचारी संगठनों से उनके मांग पत्र भी ले रही है। लेकिन विभागों में कर्मचारी संगठन अपनी अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए आंदोलन के रास्ते पर हैं।
स्थिति ऐसी है कि पूरे पुलिस फोर्स के जवान भी अब अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर हैं। जयपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में जेल प्रहरी आंदोलन पर हैं। दो बार जेल प्रहरियों की जेल डीजी के साथ वार्ता हो चुकी है लेकिन वार्ताओं का कोई समाधान नहीं निकला है।