Rajasthan
Rajasthan Jaipur chemical warehouse Massive fire lakhs Rs goods destroyed no casualties | Rajasthan : जयपुर में केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक, कोई हताहत नहीं

जयपुरPublished: Oct 28, 2023 05:02:33 pm
Jaipur Chemical Warehouse Massive Fire : जयपुर से बड़ी खबर। एक मकान में बने गोदाम में लगी भयंकर आग। लाखों का सामान खाक, कोई हताहत नहीं।
Jaipur chemical warehouse Fire
जयपुर से बड़ी खबर। एक मकान में बने गोदाम में लगी भयंकर आग। लाखों का सामान खाक, कोई हताहत नहीं। विश्वकर्मा इलाके में रेजिडेंशियल कॉलोनी में बने केमिकल गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई। रोड नंबर 14 स्थित केमिकल गोदाम एक मकान के नीचे बना हुआ था। इसमें केमिकल और थिनर के डिब्बे रखे हुए थे। शॉर्ट सर्किट के चलते केमिकल में आग लग गई। जिसके बाद कुछ ही देर में आग ने भीषण रुप धारण कर लिया। कॉलोनी में आग लगने की सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आस-पास रहने वाले लोगों को मकान से बाहर निकाला। दमकल की 8 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटें इतनी तेज थी की कई मीटर दूर से दिखाई दे रही थी। वहीं, धुंआ कई किमी दूर से भी नजर आ रहा था। आगजनी के चलते लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। कोई भी हताहत नहीं हुआ। फिलहाल विश्वकर्मा थाना पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
स्थानीय निवासी विशाल शर्मा ने बताया कि आग सुबह करीब 7 बजे लगी थी। इस पर पुलिस और दमकल को घटना की जानकारी दी गई। यहां पर कैमिकल का काम करने वाले व्यक्ति ने गोदाम किराये पर ले रखा था। स्थानीय लोगों ने भी आग को कंट्रोल करने की पूरी मदद की।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Elections 2023 : BTP की दूसरी लिस्ट जारी, जानें 3 उम्मीदवारों के नाम
यह भी पढ़ें
Rajasthan : बूंदी में ऑटो ड्राइवर परीक्षा पेपर लेकर हुआ गुम, मचा हड़कंप