Rajasthan
Rajasthan Jaipur Hawa Mahal BJP MLA Balmukund Acharya viral video | VIDEO : ‘भगवाधारी’ MLA को रास्ते में मिला चप्पल, पतीला, झाड़ू पहना अजीब शख्स, देखें फ़िर क्या हुआ?

जयपुरPublished: Dec 22, 2023 12:12:05 pm
VIDEO : सिर पर चप्पल, गले में पतीला, पीछे झाड़ू… अजीब शख्स को देख ‘भगवाधारी’ MLA ने ये क्या किया?
जयपुर की हवामहल सीट से पहली बार विधायक बनकर राजस्थान विधानसभा पहुंचे बालमुकुन्दाचार्य लगातार चर्चा में बने हुए हैं। चुनाव जीतने के बाद चाहे सड़क किनारे नॉन-वेज दुकानों पर सख्ती दिखाने की बात हो या विधायक पद की शपथ लेने से पहले अपने साथ गदा लेकर विधानसभा पहुंचने की बात हो, इन विधायक ने हर बार सुर्खियां बटोरीं। इनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं।