Rajasthan Jaipur IT Raid News: राजस्थान के कारोबारियों के ठिकानों पर मिला खजाना, IT अधिकारी रुपये गिनते-गिनते थक गए, जानें कहां छिपा रखा था

Last Updated:March 10, 2025, 11:38 IST
Jaipur News: जयपुर में तीन कारोबारियों की तीन फर्मों के 26 ठिकानों पर चल रही आयकर सर्वे की कार्रवाई आज चौथे दिन भी जारी है. बीते तीन में कारोबारियों के ठिकानों से आईटी के अधिकारियों को सोने चांदी और नगदी का बड़…और पढ़ें
कैश और जूलरी कारोबारियों के लॉकर्स में ठूंस-ठूंसकर भरी हुई थी.
हाइलाइट्स
जयपुर में कारोबारियों के ठिकानों पर IT का सर्च ऑपरेशन जारी.26 ठिकानों से 5.34 करोड़ कैश और 10.32 करोड़ की जूलरी मिली.लॉकर्स में ठूंस-ठूंसकर भरी जूलरी और नगदी बरामद.
जयपुर. राजधानी जयपुर के कारोबारियों के ठिकाने सोना-चांदी और नगदी उगल रहे हैं. आयकर विभाग के अधिकारी इस खजाने को देखकर हैरान हैं. अधिकारी जहां हाथ डाल रहे हैं वहीं से सोना और कैश मिल रहा है. अब तो अधिकारी भी रुपये गिनते-गिनते और जूलरी का की कीमत का आंकलन करते-करते थकने लग गए हैं. आयकर विभाग जयपुर के तीन कारोबारियों के यहां सर्च ऑपरेशन चला रहा है. बीते तीन दिन में इन कारोबारियों के दो दर्जन से अधिक ठिकानों से 5.34 करोड़ रुपये कैश और 10.32 करोड़ की जूलरी मिल चुकी है. सर्च ऑपरेशन आज चौथे दिन भी जारी है.
आयकर विभाग की यह कार्रवाई पर्शियन कार्पेट ग्रुप के शब्बीर खान, आशादीप बिल्डर ग्रुप के अनिल गुप्ता और प्रेम कार्गो लॉजिस्टिक्स के अशोक जैन के ठिकानों पर चल रही है. ये तीनों कंपनियां आपस में जुड़ी हुई हैं. आयकर विभाग इन कंपनियों के जयपुर स्थित ठिकानों के अलावा दौसा के लालसोट और अलवर के बहरोड़ में भी कुछ ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रहा है. कारोबारियों के ठिकानों से अकूत धन संपदा देखकर आईटी अधिकारी चकरा रहे हैं.
कुल 26 ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही हैसर्च ऑपरेशन में कंपनियों के खातों में बड़ा घालमेल सामने आया है. आईटी की टीमें घालमेल की चालाकी की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है. जांच में सामने आया है कि कारोबारियों ने दो ब्रोकर के माध्यम से विदेश में भी इनवेस्ट किया है. इनमें दुबई में किया गया इनवेस्टमेंट सामने आ चुका है. तीन फर्मों के कुल 26 ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है. काफी नगदी को बिना कागजों में शो किए इधर उधर लेन देन किया गया है.
लॉकर्स में जूलरी और नगदी ठूंस-ठूंसकर भरी हुई थीआयकर विभाग शुक्रवार से इन फर्मों की जांच करने में जुटा है. इन कारोबारियो के लॉकर्स में जूलरी और नगदी ठूंस-ठूंसकर भरी हुई थी. इनके लॉकर्स से मिली जूलरी की कीमत करीब 10.32 करोड़ रुपये है. वहीं 10.68 लाख रुपये की विदेशी करंसी भी बरामद हुई है. फिलहाल कार्रवाई जारी है और आईटी अधिकारी खजाने को खोदने में लगे हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 10:48 IST
homerajasthan
राजस्थान के कारोबारियों के ठिकानों पर मिला खजाना, जानें कहां छिपा रखा था?