राजस्थान जेईटी 2025: राजस्थान में कृषि डिग्री के लिए जेट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यहां जानें परीक्षा तिथि

Last Updated:April 27, 2025, 14:05 IST
राजस्थान जेईटी 2025: जेट समन्वयक डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि जेट/ प्री पीजी / पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2025 के तहत प्रवेश परीक्षा 29 जून (रविवार) को आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल से 28 मई तक तथा …और पढ़ें
प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 28 अप्रैल से भरे जा सकते हैं.
राज्य के कृषि तथा पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों / कॉलेजों में (राजस्थान सरकार की ओर से केवल कृषि के लिए अनुमति प्राप्त) प्रस्तावित विभिन्न कृषि एवं संबद्ध डिग्री पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 28 अप्रैल से भरे जा सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म देखकर भरे.
जेट समन्वयक डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि जेट/ प्री पीजी / पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2025 के तहत प्रवेश परीक्षा 29 जून (रविवार) को आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल से 28 मई तक तथा विलंब शुल्क के साथ 31 मई तक आधिकारिक वेबसाइट पर भरे जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें. पात्रता परीक्षा समय सारणी आदि की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध बुकलेट का अवलोकन किया जा सकता है. बीकानेर सहित राजस्थान की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन को लेकर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे.
नकली वेबसाइट के लिंक से बचें अभ्यर्थीजेट समन्वयक डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि जेट 2025 के नाम से एक नकली वेबसाइट चलाई जा रही है. विद्यार्थी इस नकली वेबसाइट के चंगुल में फंसने से बचें. जेट 2025 के नाम से चल रही नकली वेबसाइट पर ध्यान नहीं दें. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी ओरिजनल लिंक उपलब्ध है जिस पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 14:05 IST
homecareer
कृषि डिग्री के लिए जेट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यहां जानें परीक्षा तिथि



