Rajasthan: उदयपुर में छात्रों के बीच फिर चली चाकू, पुलिस ने किया डिटेन, मामूली विवाद के बाद मच गया गदर

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर में अभी चाकू मारकर छात्र देवराज की हत्या का मामला ठंडा नहीं हुआ था, कि एक और इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां 3 छात्रों के बीच फिर से जमकर चाकू चली है. इस मामले के बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए तीनों छात्रों को डिटेन कर लिया है.
बताया जा रहा है कि उदयपुर में यूनिवर्सिटी रोड स्थित स्टैंड वर्ल्ड स्कूल में छात्रों के बीच मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. इसके बाद यहां 10वीं और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले 3 छात्रों के बीच चाकूबाजी हुई है. इस मामले के बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए छात्रों को डिटेन कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि हाल ही में यहां इसी तरह के एक चाकूबाजी मामले में एक छात्र की मौत हो गई थी. इस विवाद ने पूरे शहर को विरोध की आग में झोंक दिया था. पूरे शहर में जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिले थे. साथ ही लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर उत्पात मचाया था. अब ये मामला ठंडा नहीं हुआ था, कि एक और मुसीबत पुलिस के सामने यहां खड़ी हो गई है. अब पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को लेकर एक्शन लेना शुरू कर दिया है.
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 18:37 IST