Rajasthan Latest News दौसा, बूंदी और जयपुर ग्रामीण की बड़ी घटनाएं

राजस्थान न्यूज़ लाइव: दौसा: NH 21 पर अमरूदों से भरी पिकअप पलटीदौसा में NH 21 पर अमरूदों से भरी एक पिकअप पलट गई. यह दुर्घटना मानपुर थाना क्षेत्र के सीकरी मोड़ के समीप हुई. पिकअप पलटने से हाइवे पर यातायात प्रभावित हुआ. हादसे में पिकअप चालक को हल्की चोटें आईं. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर क्रेन को बुलवाया और क्रेन के ज़रिए पिकअप को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया.
बूंदी: तालाब गाँव में हथियारबंद चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ाबूंदी के तालाब गाँव में चोरी की वारदात को अंजाम देने आए हथियारबंद चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इस घटना से हिंडोली पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि ग्रामीण हथियारबंद चोरों को पकड़कर कई घंटे तक बैठे रहे.
बगरू (जयपुर ग्रामीण): ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौतबगरू क्षेत्र के बिंदायका रेलवे स्टेशन की घटना है, जहाँ ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जाँच में जुटी है.
बगरू (जयपुर ग्रामीण): दो बाइकों में टक्कर, 3 घायलबगरू क्षेत्र के अठमोरिया कट के पास दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 3 युवक घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण): अवैध हथियार के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तारशाहपुरा थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राजेश उर्फ राजू जाट रामपुरा का निवासी है. आरोपी से दो देशी कट्टे, एक देशी पिस्टल और मैगज़ीन समेत ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पाली: अनोखी शादी बनी चर्चा का विषयपाली की एक शादी इन दिनों चर्चाओं में है. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने कुछ ऐसा किया कि सब हैरान रह गए, और फिर तालियाँ बजने लगीं. इस घटना का पूरा वीडियो देखने की बात कही गई है.
बीकानेर: अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी गिरफ्तारबीकानेर में अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 किलो 250 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो सिरसा, हरियाणा का निवासी है. यह कार्रवाई हदा थाना पुलिस ने की है.
अलवर: तेज रफ्तार कार का कहर, ई-रिक्शा चालक की मौतअलवर शहर में देर रात तेज रफ़्तार कार का कहर देखने को मिला. भगत सिंह के समीप स्कीम नंबर दो कट पर एक बड़ा भीषण हादसा हुआ. कार चालक ने ई-रिक्शे को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा चालक लोकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई. कार चालक ई-रिक्शा चालक लोकेश को करीब दो सौ मीटर घसीटता हुआ ले गया था. लोकेश के पूरे शरीर की स्किन घिस गई थी और सिर में गंभीर चोट लगी थी. घायल लोकेश को स्थानीय लोगों ने ज़िला अस्पताल पहुँचाया था.



