Rajasthan Latest News : पाकिस्तान से उड़कर आया कबूतर, पैर में लगी थी अजीब चीज, मचा हड़कंप – Suspicious pigeon found at Sriganga nagar near India Pakistan border villagers got shocked to see paw ring investigation ongoing

Last Updated:May 21, 2025, 23:50 IST
Rajasthan News : श्रीगंगानगर के सलेमपुरा गांव में संदिग्ध कबूतर मिलने से हड़कंप मच गया. यह गांव भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर बसा है. कबूतर के पैर में बंधी छल्लेनुमा वस्तु की जांच जारी है. 
श्रीगंगानगर के सलेमपुरा गांव में संदिग्ध कबूतर मिलने से मचा हड़कंप
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर के समेजा कोठी थाना क्षेत्र में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय गांव सलेमपुरा में एक संदिग्ध कबूतर मिलने से हड़कंप मच गया. कबूतर लावारिस हालत में गांव के पास दिखाई दिया. ग्रामीणों ने जब उसे पकड़ा तो उसके पैर में छलेनुमा वस्तु बंधी हुई थी. शक होने पर ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना समेजा कोठी पुलिस थाने में दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध कबूतर को कब्जे में ले लिया. समेजा कोठी थाना प्रभारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मिले कबूतर के पैर में बंधी छल्लेनुमा वस्तु संदिग्ध प्रतीत हो रही है.
यह छल्ला किसी कोड या संदेश से जुड़ा हो सकता है. थाना पुलिस ने संदिग्ध कबूतर को वन विभाग की टीम को सूचना दी है. साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि कबूतर की जांच के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी. यह पता लगाया जाएगा कि कबूतर किसी देशी या विदेशी साजिश से जुड़ा है या नहीं.
‘यह भारत है, मैं हिंदी में ही बोलूंगी…’ SBI बैंक मैनेजर ने किया कन्नड़ बोलने से इनकार, वीडियो वायरल होते ही एक्शन
फिलहाल कबूतर को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गांव सलेमपुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा से ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि इस तरह की कोई और संदिग्ध वस्तु या जीव दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं. कबूतर के छल्ले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
Chaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
पाकिस्तान से उड़कर आया कबूतर, पैर में लगी थी अजीब चीज, मचा हड़कंप



