Rajasthan Legislative Assembly Jal Jeevan Mission | सदन में उठा पुरानी हवेलियों को संरक्षित करने का मामला

जयपुरPublished: Jan 24, 2024 03:48:12 pm
Rajasthan Legislative Assembly: 16वीं राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र में नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव पर सदन में पुरानी हवेलियों के संरक्षण सहित जल जीवन मिशन का मामला उठा। विधायक हाकिम अली खां ने शेखावाटी के फतेहपुर की पुरानी हवेलियों के संरक्षण का मामला उठाया।
सदन में उठा पुरानी हवेलियों को संरक्षित करने का मामला
जयपुर। 16वीं राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र में नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव पर सदन में पुरानी हवेलियों के संरक्षण सहित जल जीवन मिशन का मामला उठा। विधायक हाकिम अली खां ने शेखावाटी के फतेहपुर की पुरानी हवेलियों के संरक्षण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एक पुरानी हवेली को ब्लॉस्ट कर तोड़ा गया। इससे आसपास के लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने प्राचीन धरोहरों को नष्ट करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए इन हवेलियों को संरक्षित करने की मांग उठाई।