rajasthan Legislative Assembly session | विधान सभा सत्र की तैयारी शुरु, सचिव ने जानी व्यवस्थाएं
पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा के 9 फरवरी से प्रारम्भ होने वाले बजट सत्र के लिए विभिन्न सामान्य व्यवस्थाओं के संबंध में आज यहां विधान सभा भवन में विधान सभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने एक बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
जयपुर
Published: February 03, 2022 06:22:11 pm
जयपुर। पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा के 9 फरवरी से प्रारम्भ होने वाले बजट सत्र के लिए विभिन्न सामान्य व्यवस्थाओं के संबंध में आज यहां विधान सभा भवन में विधान सभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने एक बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
Rajasthan Assembly
विधान सभा सचिव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिये संबंधित विभागों से आए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और की गई व्यवस्थाओं की विभाग वार समीक्षा की गई। बैठक में विधान सभा भवन में संचालित एलोपेथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्सालयों में पर्याप्त स्टाफ, दवाएं तथा जांच उपकरण आदि स्थापित किए जाने, संसदीय कार्य विभाग के माध्यम से भोजन, स्वल्पाहार, चाय-काफी आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
कार्मिक एवं सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंत्री मण्डल के सदस्यों के नाम, विभाग, निवास स्थान के पते, कार्यालय एवं निवास के दूरभाष क्रमांकों की अद्यतन संशोधित सूची उपलब्ध कराने, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, विशिष्ट शासन सचिव, विभागीय अध्यक्ष एवं उनके अधीन विभागों के पते, कार्यालय व निवास के दूरभाष नंम्बरों की अद्यतन सूची विधान सभा सचिवालय को भिजवाए जाने के निर्देश दिए गए । साथ ही सत्र काल में विधान सभा से संबंधित विभिन्न नामजद पत्र और साधारण डाक से भेजे जाने वाले पत्रों के लिये कन्ट्रोल रूम की स्थापना करने एवं डाक वितरण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
राजस्थान राज्य सहकारी डेयरी फैडरेशन की ओर से विधान सभा भवन स्थित वितरण केन्द्र में दूध, चाय, कॉफी आदि की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता, साफ-सफाई के साथ कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व की भांति सत्र काल में विधायकों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन की बसों में आरक्षण सुविधा के लिए राजस्थान विधान सभा भवन में रोडवेज आरक्षण काउण्टर की व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा।
अगली खबर