राजस्थान को पसंद है ‘बाबा का बुलडोजर’! मिट्टी में मिल गए आलीशान बंगले, कभी अपराधियों को था उनपर नाज
जयपुरः उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन मॉडल लगभग देश के अधिकांश राज्यों में धरातल पर लागू किया जा रहा है. अपराधियों को सबक सिखाने के लिए उनके काले करतूतों से बनाए गए आलीशान मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है. यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, असम और हरियाणा सहित कई राज्यों में बुलडोजर एक्शन जारी है. इसी कड़ी में राजस्थान में भी अपराधियों के मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है.
तेजी से बढ़ते साइबर क्राइम में शामिल अपराधियों के खिलाफ राजस्थान की भजनलाल शर्मा की सरकार ने धांसू प्लान बनाया है. हाल ही में पुलिस ने राजस्थान के मेवात आंचल के कामां के 12 साइबर ठगों की पहचान की है, जिनके खिलाफ यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर बुलडोजर वाली कार्रवाई करने का ऐलान किया था. भरतपुर पुलिस फिलहाल साइबर ठगों की संपत्ति की जानकारी जुटा रही है. हाल ही में बीकानेर शहर के हिस्ट्रीशीटर और पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के अवैध निर्माण पर पुलिस की जेसीबी चली. बीकानेर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से रेंज में 25 और बीकानेर जिले में पांच माफिया-गैंगस्टरों के अवैध कब्जे चिन्हित किए गए थे.
बता दें कि राजस्थान की पिछली सरकार ने भी योगी सरकार के मॉडल का सहारा लेते हुए पेपर लीक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के जयपुर स्थित कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर चलवाया था. बुलडोजर एक्शन से पहले जेडीए की तरफ से अवैध निर्माण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था. बीते महीने मई में झुंझुनू जिले के बालोदा दांव में कथित तौर पर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया.
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 13:24 IST