Rajasthan Live News : अजमेर में 5 मंजिला होटल में धधकी आग, कई लोग फंसे, आज से शुरू होगी हज के लिए फ्लाइट

Last Updated:May 01, 2025, 11:56 IST
Rajasthan Live News Update : अजमेर शहर में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. वहां पांच मंजिला होटल में अचानक आग धधक उठी. इससे कई लोग उसमें फंसकर रह गए. जयपुर एयरपोर्ट से आज से हज यात्रा के लिए फ्लाइट्स शुरू हो रह…और पढ़ें
आग के कारण घायल हुए लोगों को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया है.
हाइलाइट्स
अजमेर के होटल में आग, कई लोग फंसे.जयपुर से हज के लिए फ्लाइट्स आज से शुरू.जयपुर में आज राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस मैच.
Ajmer Live News Update : अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज बिना किसी फायर एनओसी के चल रहा था. इस होटल में आज आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए हैं. उसमें से चार और घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. फायर ऑफिसर जगदीश प्रसाद फुलवारी ने बताया कि होटल का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था. फायर विभाग से इसकी एनओसी नहीं ले रखी थी. नगर निगम आयुक्त ने इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट फायर ऑफिसर से मांगी है.
Ajmer Live News Update : अजमेर शहर में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. वहां के डिग्गी बाजार में स्थित पांच मंजिला नाज गेस्ट हाउस होटल में अचानक आग लग गई. पांच मंजिला होटल में आग लग जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. होटल में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. आग लगने के कारण उनमें से कई लोग घायल हो गए. आग की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. आग पर काबू पाने के लिए एक साथ कई दमकलें और अधिकारी वहां पहुंचे. होटल संकरी गली में होने के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आ रही है. अग्निशमन अधिकारी और कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका है. मौके पर भारी भीड़ मौजूद है. घायलों को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया है. एडिशनल एसपी हिमांशु जागिड़ रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान थामे हुए है.
Rajasthan Live News Update : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज से हज के लिए फ्लाइट्स शुरू हो रही है. पहली फ्लाइट आज शाम 6 बजकर 10 मिनट पर मदीना के लिए रवाना होगी. हज यात्रियों को 5 घंटे पहले एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंचना होगा. पहली फ्लाइट में 164 हज यात्री मदीना के लिए रवाना होंगे. हज यात्रियों के लिए 1 से 8 मई के बीच कुल 17 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. रोजाना 2 से 3 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. 16 जून से हाजियों की वापसी शुरू होगी.
Jaipur Live News Update : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 50वां मैच आज जयपुर में होगा. यह मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. मैच राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में शाम को खेला जाएगा. रॉयल्स के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी इस समय आईपीएल के सबसे ज्यादा पॉपुलर खिलाड़ी बने हुए हैं. इस मैच में सबकी निगाहें उन पर टिकी है. गुजरात से हुए पिछले मैच में वैभव ने 38 गेंद में 101 रन बनाए थे. आज भी ग्राउंड पर उनके छक्के-चौकों की बरसात देखने को मिल सकती है. मुंबई के जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर वैभव की बल्लेबाजी देखने के लिए दर्शक उमड़ेंगे. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इस IPL के सबसे बड़े स्टार बन चुके हैं. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान : अजमेर अग्निकांड, बिना फायर NOC के चल रहा था होटल, अब तक 4 की मौत