Rajasthan LIVE News: राजस्थान के 11 जिलों में अलर्ट, सेशन न्यायाधीश के सरकारी आवास में घुसा कोबरा
Rajasthan LIVE News: श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ नगर पालिका मण्डल की आज बैठक होगी. पालिका के राजीव गांधी सभागार में होगी बैठक. विभिन्न मुद्दों को लेकर की जाएगी चर्चा. वहीं प्रस्ताव संख्या 7 पर हो सकता है हंगामा. NH-62 से सटी करोड़ों रुपए की भूमि को पूर्व विधायक के परिवार के नाम करने का है प्रस्ताव, जिस पर बीते 3 दिन से शहर में राजनीतिक गरमाई हुई है. कांग्रेस ने अपने पार्षदों के जारी की व्हिप.
Rajasthan LIVE News: राजस्थान में भारी बारिश को लेकर सूबे के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जोधपुर में बीते 24 घंटे के भीतर 4 रेप के मामले दर्ज किए गए हैं. जयपुर के चाकसू थाना क्षेत्र में थार गाड़ी में सवार युवकों ने घर के बाहर खड़ी लड़की से की छेड़छाड़. इस बीच थार खराब हो गई तो उसे मौके पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए. घटना को लेकर स्थानी लोगों में फैला रोष. वहीं कोटा में जिला एवं सेशन न्यायाधीश के सरकारी आवास में कोबरा घुस गया और कमरे में पलंग के नीचे जाकर बैठ गया. कोबरा करीब दो फीट लंबा था. इसके बाद उसे जैसे-तैसे पकड़कर जंगल में छोड़ा गया.
अधिक पढ़ें …लाइव अपडेटAugust 28, 2024, 10:25 (IST)Rajasmand News: राजसमंद में माइनर नहर पहली बारिश में ही टूट गया
राजसमंद जिले के एमडी पंचायत में इरिगेशन विभाग द्वारा किसानों के लिए कराये जा रहे माइनर नहर के निर्माण की पोल पहली बारिश ने खोल कर रख दी. पहली बारिश में ही निर्माणाधीन नहर का कुछ हिस्सा टूट गया। तो कई जगह दरारें पड़ गई. स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने और इरिगेशन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
August 28, 2024, 10:22 (IST)Rajasthan News: पिछली सरकार के अंतिम 6 महीने के फैसलों की समीक्षा
पिछली सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की समीक्षा जारी. करीब 5 विभाग के 20 मामलों को लिया गया समीक्षा में. अब 29अगस्त को फिर से होगी नए मसलों के साथ बैठक. श्रम, उद्योग और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मामलों को लेकर होगी बात. मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में होगी बैठक.मंत्री जोगाराम पटेल, सुमित गोदारा, मंजू बाघमार भी रहेंगे मौजूद. सभी मामलों की फाइल तलब की है मंत्रिमंडलीय समिति ने. पिछले 6 महीने में आनन फानन में किए गए थे कई फैसले. अगली चार बैठकों में दे दिया जाएगा समीक्षा को लेकर नतीजा. मंत्रिमंडल यह समिति सरकार को पेश कर देगी रिपोर्ट.