Rajasthan Live News : एक और कोचिंग स्टूडेंट ने छोड़ा जिंदगी का साथ, हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन को बम की धमकी

Last Updated:April 24, 2025, 11:27 IST
Rajasthan Live News Update : कोचिंग सिटी कोटा से फिर दुखभरी खबर सामने आई है. यहां एक और कोचिंग स्टूडेंट ने जान दे दी है. हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन को स्थानीय लोगों को नौकरियां नहीं देने पर वहां बम धमाका करने की ध…और पढ़ें
पढ़ें राजस्थान की पल-पल की बड़ी और ताजा खबरें.
हाइलाइट्स
कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने आत्महत्या की.हिंदुस्तान जिंक को बम धमाके की धमकी मिली.नीरज उधवानी का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ.
Rajasthan Live News Update : राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में एक और स्टूडेंट परिजनों का रुला गया. दिल्ली निवासी एक कोचिंग स्टूडेंट ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. यह छात्र कोटा के लैंडमार्क इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. छात्र की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों का कलेजा फट पड़ा. उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. कोटा की कुन्हाड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Rajsamand Live News Update : हिंदुस्तान जिंक को मिली धमकीराजसमंद में हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन को बम धमाके की धमकी दी गई है. इस संबंध में राजसमंद के दरीबा एसबीआई चौराहे के पास देसी बम और थ्रेड लेटर मिलने की सूचना पर रेलमगरा पुलिस और उदयपुर से बम और डॉग स्कवॉयड की टीम वहां पहुंची है. यहां हिंदुस्तान जिंक के नाम एक लेटर मिला है. इसमें जिंक में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने के बारे में लिखा गया है. ऐसा नहीं होने पर 15 दिन बाद बम धमाका करने की चेतावनी दी गई है. पुलिस और अन्य टीमों ने वहां जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच रही है.
Jaipur Live News Update : नीरज उधवानी का गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कारजम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर नीरज उधवानी का आज गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सीएम भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेताओं ने उधवानी को श्रदाजंलि अर्पित की तथा उनके परिजनों को ढांढस बंधवाया. उधवानी का झालाना स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 11:27 IST
homerajasthan
राजस्थान : एक और कोचिंग स्टूडेंट ने छोड़ा जिंदगी का साथ, पढ़ें ताजा खबरें