Rajasthan LIVE News: विधानसभा में आज बोलेंगे सीएम भजन लाल, जोधपुर का लाल हुआ शहीद, यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट

Last Updated:March 12, 2025, 09:18 IST
Rajasthan LIVE News: बीकानेर के लूणकरणसर में एक घर में सांप घुस गया. सांप को देखते ही घर के लोगों की सांसें अटक गईं.
मनोज माली ने किया सांप का रेस्कयू. स्नैक केचर मनोज 15 साल से दे रहे हैं निशुल्क सेवा. सांपों…और पढ़ें
राजस्थान की पल-पल की खबरें.
हाइलाइट्स
मेरठ के सरधना में छापेमारी.एटीएस और एसटीएफ ने की छापेमारी.जांच एजेंसियों ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया.
Rajasthan LIVE News: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही जारी है. सीएम भजन लाल बुधवार को सदन को संबोधित करेंगे. वहीं जोधपुर के जाजीवाल का लाल सूबेदार सुखदेव देश सेवा में शहीद हो गए. केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने दी श्रध्दांजलि. रालोपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने भी दी श्रध्दांजलि. सोशल मीडिया पर दी शहीद को श्रद्धांजलि. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार होगा. यहां पढ़ें पल-पल के अपेडट…
Jodhpur News: जोधपुर लाया गया शहीद का पार्थिव शरीरशहीद की पार्थिव देह हवाई मार्ग से लाई गई जोधपुर. पैतृक गांव जाजीवाल में किया जाएगा अंतिम संस्कार. जाजीवाल का लाल हुआ देश सेवा में शहीद. सूबेदार सुखदेव बिश्नोई ने देश सेवा में प्राण किए न्योछावर. बर्फीली पहाड़ियों में थे तैनात. अत्यधिक सर्दी होने के कारण सीने में हुआ दर्द. बर्फीली पहाड़ियों से नीचे लाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित किया. सम्भवतः ऑक्सीजन की कमी के चलते आया हृदयघात.
Tonk News: टोंक के बाजार में होली की चहल-पहलटोंक जिले के बाजारों में रंग- गुलाल की सजने लगी दुकानें. रंग बिरंगी पिचकारियों से सजा बाजार. गुलाल और बच्चों की पिचकारियों की डिमांड. कल होली और परसों धुलंडी की रहेंगी धूम. मंदिरों में फागोत्सव के हो रहे आयोजन.
Bikaner News: बीकानेर में घर में मिला सांपबीकानेर के लूणकरणसर में एक घर में सांप घुस गया. सांप को देखते ही घर के लोगों की सांसें अटक गईं.मनोज माली ने किया सांप का रेस्कयू. स्नैक केचर मनोज 15 साल से दे रहे हैं निशुल्क सेवा. सांपों की भी कर रहा रक्षा. सांपो को पकड़ कर छोड़ रहा जंगल में. कई सांपों की बचाई जान. घर मालिक ने जताया मनोज का आभार.
Bikaner News: बीकानेर में गरीब ने दिखाई ईमानदारीग्रामीण ने दिखाई ईमानदारी. गलती से खाते में जमा हुई राशि लौटाई. परमाराम नाई के खाते में आए 50 हजार की राशि. बाड़मेर निवासी दमाराम बेनीवाल ने गलती से जमा करवाई थी राशि. बेनीवाल को लूणकरणसर बोला कर सौपी 50 हजार की राशि. राशि मिलने पर बेनीवाल ने जताया आभार. ग्रामीणों की मौजूदगी में सौंपी राशि. सभी ने की परमाराम की तारीफ.
First Published :
March 12, 2025, 09:16 IST
homerajasthan
विधानसभा में आज बोलेंगे सीएम भजन लाल, जोधपुर का लाल हुआ शहीद, यहां पढ़ें अपडेट