Weather Report: दिल्ली-NCR में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, 5°C पर IMD की चेतावनी, जान लें UP-बिहार का मौसम

Aaj Ka Musam: पूरा उत्तर भारत सर्दी के चपेट में है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और आसपास के इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से तापमान 5 डिग्री सेल्सियस का आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब-हरियाणा तक बने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की संभावना है. हालांकि, इसका ज्यादा नहीं है फिर भी इसकी वजह से चलने वाली तेज पछुआ सर्द हवाओं की वजह से ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश के भी कई इलाके शीतलहर के चपेट में हैं. मौसम विभाग ने बताया कि कई इलाकों में सुबह कोहरे के साथ तापमान 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है. वहीं. बिहार में अभी न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान 22 से 27 डिग्री के आसपास बना हुआ है. हालांकि, ग्रामीण इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है.
पंजाब, हरियाणा से लेकर आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि इन हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आसमान में बादल घिरे हुए हैं, हालांकि, किसी प्रकार के बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. वहीं इसकी वजह से पहाड़ी से मैदानी इलाकों की ओर चलने वाली तेज पछुआ हवाएं शीतलहर की स्थिति की और भी गंभीर कर रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ कई जगहों पर न्यूनतम तापमानसामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जिसके कारण शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.
पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगी शीतलहर
जम्मू-कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. मौसम विभाग ने बताया कि इसकी वजह से आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं. हालांकि, पहाड़ी या मैदानी इलाकों में किसी भी तरह की बारिश या बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 5 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय की ओर आ रहा है और पहाड़ों को पार करने में इसे करीब 24 से 36 घंटे लगेंगे. इस दौरान निचली इलाकों पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के आसपास ठंड का असर बढ़ने की संभावना है. आमतौर पर, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान बढ़ता है, लेकिन तेज हवाएँ ठंडक का एहसास बढ़ा देती हैं.
अगले 24 घंटे मौसम का हाल
पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर और ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसकी वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक इंड्यूस्ड साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति से कोहरे और ठंड की संभावना बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा पड़ सकता है. वहीं, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
यूपी-बिहार का हाल
उत्तर प्रदेश कई हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं. वहीं, राज्य के कई हिस्से घने कोहरे से घिरे हुए हैं. सुबह शाम कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है, हालांकि, दिन निकलने के बाद धूप खिलने की वजह से लोगों को राहत है. वहीं, बिहार में मौसम अभी शुष्क बना हुआ है. राज्य में न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. वहीं, अधिकतम तापमान 22 से 27 डिग्री के आसपास बना है. पहाड़ों पर एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ का असर जल्द ही दिखेगा. गलन वाली सर्दी का बढ़ने की संभावना है.


