Rajasthan Live News : झुंझुनूं पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, गर्मी के सितम ने किया हलकान, पढ़ें ताजा अपडेट

Last Updated:April 14, 2025, 10:21 IST
Rajasthan News Live Update : राजस्थान की झुंझुनूं पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं श्रीगंगानगर में नशे की ओवरडोज ने एक युवक की जान ले ली. प्रदेश में सूरज की तपन बढ़ती जा रही है. इससे गर्मी ने प…और पढ़ें
समूचा राजस्थान भीषण गर्मी से जूझ रहा है.
हाइलाइट्स
झुंझुनूं पुलिस हिरासत में युवक की मौत.राजस्थान में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.श्रीगंगानगर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत.
Rajasthan News Live Update : राजस्थान के झुंझुनूं से बड़ी खबर सामने आई है. झुंझुनूं में पुलिस हिरासत में एक युवक पप्पू मीणा की मौत हो गई है. पप्पू मीणा को झुंझुनूं की खेतड़ी पुलिस पूछताछ के लिए लाई थी. रविवार देर रात को थाने में युवक की तबीयत बिगड़ गई. बाद में उसकी मौत हो गई. पप्पू मीणा सीकर के अजीतगढ़ थाना इलाके का रहने वाला था. उसे करमाड़ी में ग्वार चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. हिरासत में मौत के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए हैं.
Rajasthan Wather Live Update : राजस्थान में सूरज के तेज का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आज भी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. हालात यह है कि अप्रेल माह में ही एसी कूलर बेमानी साबित होने लग गए हैं. दोपहर में सड़कें सूनी होने लग गई है. पश्चिमी राजस्थान के रतीले धोरे आग उगल रहे हैं. मौसम विभाग ने अभी दो तीन दिन मौसम के शुष्क रहने की संभावना जता रखी है. पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का नया दौर आज से शुरू हो गया है. 15 और 16 अप्रैल को हीटवेव तेज होगी. मौसम विभाग ने जोधपुर और बीकानेर संभाग समेत शेखावाटी के कई क्षेत्रों में हीटवेव चलने की चेतावनी दी है.
Sri Ganganagar News Live Update : नशे की ओवरडोज से युवक की मौतश्रीगंगानगर जिले में फैला नशे का जाल आए दिन लोगों को लील रहा है. यहां एक और युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई है. नशे की भेंट चढ़ा 20 साल का मंगत सिंह 365 हैड का रहने वाला था. वह आज घर पर मृत हालत में मिला. मंगत सिंह पिछले काफी समय से नशे का आदी था. श्रीगंगानगर और इससे सटे हनुमानगढ़ जिले में आए दिन कोई न कोई नशे की भेंट चढ़ा रहा है. इन जिलों के गली मोहल्ले में ड्रग्स की सप्लाई होती है. यहां बड़ी संख्या में लोग खासकर युवा इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 10:21 IST
homerajasthan
राजस्थान: झुंझुनूं पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, गर्मी के सितम ने किया हलकान