Rajasthan LIVE News: राजस्थन विधानसभा में हलचल तेज, 21 मार्च तक होगा काम, पेश होंगे अहम बिल

Last Updated:March 11, 2025, 07:44 IST
Rajasthan LIVE News: राजस्थान के नागौर जिले में बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. सुरपालिया के बुरडी फांटे के पास हुआ हादसा. यात्रियों से भरी बस पलट गई है. इस हादसे के कारण तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. दो दर्जन…और पढ़ें
राजस्थान लाइव समाचार.
Rajasthan LIVE News: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही जारी है. 21 मार्च तक सूबे के सदन में काम होंगे. इस दौरान कई अहम बिल भी पेश हो सकते हैं. वहीं बीते सोमवार की देर रात को सदन में चर्चा के दौरान राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा की तबीयत खराब हो गई. हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार है. वन मंत्री को सदन की कार्यवाही के दौरान चक्कर आ गया था. यहां पढ़ें राजस्थान के पल-पल की खबरें….
Rajasthan Assembly news: राजस्थान विधानसभा में आज क्या-क्या होगा?प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही. मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से जुड़े विभाग, चिकित्सा विभाग ,संसदीय कार्य विभाग खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ,पशुपालन एवं डेयरी विभाग वन विभाग से संबंधित होंगे सवाल जवाब. सदन में आज रखे जाएंगी अधिसूचना. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रखेंगी एक अधिसूचना. वित्त विभाग की रखेंगी एक अधिसूचना. इसके अलावा सदन में आज रखे जाएंगे वार्षिक प्रतिवेदन. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रखेंगी वार्षिक प्रतिवेदन. CAG अनुपालन लेखा परीक्षा सिविल एवं वाणिज्यिक प्रतिवेदन 2022. स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन रखेंगे मेज पर. मंत्री गौतम कुमार रखेंगे प्रतिवेदन एवं लेखें. राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड जयपुर की ऑडिट रिपोर्ट. राजस्थान राज्य सहकारी संघ जयपुर की ऑडिट रिपोर्ट.
सदन में लगाई जाएंगी याचिकाएंविधायक बाबू सिंह राठौड़ लगाएंगे याचिका. शेरगढ़ की तहसील मुख्यालय नाथडाऊ में अनुसूचित जनजाति का छात्रावास खोलने के संबंध में. शेरगढ़ क्षेत्र के कतिपय पशु उपकेंद्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नति करने के संबंध में. विधायक अमित चाचाण पल्लू में उपखंड अधिकारी कार्यालय की स्थापना के संबंध में याचिका लगाएंगे. नोहर फीडर नहर का पुनर्निर्माण कराए जाने के संबंध में.
Kota News: कोटा में मिला बच्चे का शवकोटा जिले के जेके लॉन अस्पताल के बाहर गंदगी में नवजात का शव मिलने का मामला. एमपी निवासी रामवती को दो दिन पहले मृत बच्चा हुआ था. परिजनों ने मृत बच्चे के शव को ठीक से नहीं दफनाया. दफनाये गए मृत बच्चे के शव को नोचने लगे थे कुत्ते. नयापुरा थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में
Nagaur Road Accident News: नागौर में पलटी बसराजस्थान के नागौर जिले में बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. सुरपालिया के बुरडी फांटे के पास हुआ हादसा. यात्रियों से भरी बस पलट गई है. इस हादसे के कारण तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. दो दर्जन के आसपास लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को लाया जा रहा जेएलएन अस्पताल.
First Published :
March 11, 2025, 07:37 IST
homerajasthan
राजस्थन विधानसभा में हलचल तेज, 21 मार्च तक होगा काम, पेश होंगे अहम बिल