Rajasthan Live News: श्री सांवलिया जी का खजाना खुला, निकले साढ़े 17 करोड़, करौली में 203 क्रिमिनल अरेस्ट, पढे़ं अपडेट

Last Updated:March 19, 2025, 09:17 IST
Rajasthan Live News: राजस्थान में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान छात्रों के हित में एक विशेष बिल पेश किया जाना है. मेवाड़ के सांवलिया सेठ मंदिर के दान भंडार से अब तक साढ़े 17 करोड़ की राशि निकाली गई. पढ़ें ताजा …और पढ़ें
पढ़ें राजस्थान की बड़ी और ताजा खबरें.
Rajasthan Live News: राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. जिसमें कोचिंग के दवाब में छात्रों के जान लेवा कदम उठाने के मामले में बिल पेश किया जाएगा. इसके अलावा मेवाड़ के प्रसिद्ध चित्तौड़गढ जिले के मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी में इस माह अमावस्या के एक दिन पूर्व खोले गये भंडारे के तीसरे चरण में सम्पन्न हुए गणना में अब तक साढे 17 करोड़ 24 लाख 95 हजार की राशि दान पात्र से निकली है. सांवलिया जी की महिमा और प्रसिद्धि लगातार बढ रही है, जिसका उदाहरण प्रतिमाह निकले वाले भंडारे में भक्तों द्वारा चढाई गई राशि से लगाया जा सकता है. नीचे पढ़ें ताजा अपडेट्स…
Karauli News: करौली में 203 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में…
करौली जिला पुलिस ने एरिया डोमिनेशन विशेष अभियान के तहत जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 203 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिले के 402 पुलिसकर्मियों की 97 टीमों ने 400 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी. पुलिस ने अभियान के तहत 203 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में जिले में दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. अभियान के तहत जिले के 402 पुलिस कर्मियों की 97 टीमों ने जिले भर में सर्च अभियान चला कर 400 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी.
Dholpur News: गुमशुदा नाबालिग बरामदधौलपुर बाड़ी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुमशुदा नाबालिग बालिका को पुलिस ने धौलपुर से दस्तयाब किया है. लड़की के पिता ने सोमवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और अपहरण की आशंका भी जताई थी. एसआई हरवीर सिंह ने बताया कि नाबालिग के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की गई थी. जिस पर कोतवाली थाना प्रभारी अमित शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साधनों की मदद से बालिका को उसके नानी के घर से बरामद किया है. प्राथमिक पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसके पिता उसकी शादी करना चाहते थे. जिससे नाराज होकर वह घर छोड़कर चली गई थी. फिलहाल पुलिस बालिका को कोर्ट में पेश करेगी. मामले में लड़की के बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.
Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर में बदला मौसममौसम विभाग ने राजस्थान की सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर के लिए 19 और 20 मार्च यानि की आज और कल एक नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघ गर्जन और व्रजपात की संभावना जताई है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है. राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर देखा भी जा रहा है. अल सुबह से ही श्रीगंगानगर जिले के आसमान में घनी बादल वाही बनी हुई है और मौसम के मिजाज बदले हुए हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 09:05 IST
homerajasthan
सांवलिया जी का खजाना खुला, निकले साढ़े 17 करोड़, करौली में 203 क्रिमिनल अरेस्ट