Rajasthan Live Samachar – गर्मी से मिली राहत, डीजे ने महिला और मासूम को कुचला, आग की भेंट चढ़ा पैंथर

Last Updated:April 21, 2025, 11:25 IST
Rajasthan Live News Update : राजस्थान में लंबे समय बाद आज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आई है. जयपुर के पावटा में एक प्रेमी जोड़े को किडनैप कर लिया गय…और पढ़ें
पढ़ें राजस्थान की बड़ी खबरें.
हाइलाइट्स
राजस्थान में तापमान में मामूली कमी आई है.सीकर में डीजे ने महिला और बच्चे को कुचला, दोनों की मौत.राजसमंद में आग से पैंथर की जलकर मौत.
Rajasthan Live News Update : भीषण गर्मी से तप रहे राजस्थान को आज थोड़ी बहुत राहत मिली है. पिछले चार दिन से जारी लू के दौर के बाद अब तापमान में मामूली कमी आई है. हालांकि लू प्रकोप थोड़ा कम हुआ है लेकिन धूलभरी आंधियों का दौर अभी भी बदस्तूर जारी है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने से धूप की चुभन कम हुई है. मौसम विभाग के अनुसार इसके बावजूद तापमान अप्रैल के औसत तापमान से 3 से 5 डिग्री ज्यादा बना हुआ है.
Silar Live News Update : सीकर में दिल को दहला देने वाली घटना में डीजे ने एक महिला और मासूम बच्चे को कुचल डाला. इससे दोनों की मौत हो गई. यह घटना बलारा थाना इलाके के पूनिया का बास गांव में हुई. यहां शादी में काम करने आई महिला और उसके ननद के बच्चे को डीजे ने कुचल दिया. ये दोनों रविवार रात को टेंट के पास नीचे जमीन पर सो रहे थे. उसी दौरान ड्राइवर ने लापरवाही से डीजे को दौड़ाया. इससे वह सोते हुए महिला और बच्चे के ऊपर से निकल गया.
Rajsamand Live News Update : राजसमंद के कुंवारिया से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पहाड़ी पर लगी आग में जलने से एक पैंथर की मौत हो गई है. छह दिन बाद वन विभाग की टीम को पहाड़ी क्षेत्र में पैंथर का जला हुआ शव मिला है. वन विभाग ने बिनोल वन नर्सरी क्षेत्र में पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया है. यहां की रूपाखेड़ा की पहाड़ियों में 13 अप्रैल को भीषण आग लगी थी. आग की चपेट में आने से पैंथर की जलने से मौत हो गई.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 11:25 IST
homerajasthan
राजस्थान: गर्मी से मिली राहत, डीजे ने महिला और मासूम को कुचला, दोनों की मौत