सोनाली बेंद्रे-अक्षय खन्ना की रोमांटिक थ्रिलर के 26 साल पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट, लिखा-‘फीलिंग्स आज…’

Last Updated:December 17, 2025, 23:48 IST
सोनाली बेंद्रे और अक्षय खन्ना की रोमांटिक थ्रिलर ‘दहक’ के 26 साल पूरे हो गए. इस मौके पर सोनाली एक पोस्ट शेयर कर खुशी जताई. उन्होंने अक्षय के साथ एक रोमांटिक गाने ‘सावन बरसे तरसे दिल’ की क्लिप शेयर की. इसमें दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.सोनाली की इस पोस्ट पर ताहिरा कश्यप और दीया मिर्जा ने रिएक्शन दिए.
सोनाली बेंद्रे ने अक्षय खन्ना की साथ एक फिल्म में काम किया था.
मुंबई. एक्ट्रेस और अक्षय खन्ना की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘दहक’ को रिलीज हुए 26 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर फिल्म की यादों को शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मशहूर गाना ‘सावन बरसे तरसे दिल’ का छोटा-सा क्लिप शेयर किया. उन्होंने फिल्म की यादों को ताजा करते हुए लिखा, “26 साल बाद भी फीलिंग्स आज भी बिल्कुल वैसी ही हैं. फिल्म ‘दहक’ का सदाबहार गीत ‘सावन बरसे तरसे दिल’, जिसे बहुत ही खूबसूरती से हरिहरन और साधना सरगम ने गाया है.”
सोनाली बेंद्री के पोस्ट शेयर करने के बाद उनके दोस्त और साथी कलाकारों ने कमेंट सेक्शन पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप और दिया मिर्जा ने हार्ट इमोजी के साथ कमेंट सेक्शन पर प्रतिक्रिया दी. बता दें कि लतीफ बिन्नी द्वारा निर्देशित ‘दहक’ साल 1999 में रिलीज हुई थी.
View this post on Instagram



