Rajasthan
Murder of relationships: Kansa becomes uncle, niece strangles | रिश्तों की हत्या: मामा बना कंस, भांजी का तार से घोटा गला
जयपुरPublished: Jan 04, 2023 09:45:37 am
Murder in Malviyenagar : मालवीय नगर सेक्टर आठ में एक युवक ने सोमवार रात 24 वर्षीय विधवा महिला की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपित ने वारदात के बाद मफलर से घोंटकर आत्महत्या का प्रयास किया। मृतका की मां ने दीवार तोड़कर उसकी जान बचाई। उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।

crime
Murder in Malviyenagar : मालवीय नगर सेक्टर आठ में एक युवक ने सोमवार रात 24 वर्षीय विधवा महिला की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपित ने वारदात के बाद मफलर से घोंटकर आत्महत्या का प्रयास किया। मृतका की मां ने दीवार तोड़कर उसकी जान बचाई। उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।