Rajasthan Medical Council…Counseling schedule for admission | राजस्थान मेडिकल काउंसिल- डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन का काउंसलिंग शेड्यूल , अस्थाई वरीयता सूची 23 मार्च को
जयपुरPublished: Feb 18, 2023 05:03:59 pm
राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल जयपुर ने सत्र 2022-23 के विभिन्न दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग शेड्यूल में संशोधन किया है। अब काउंसिल अस्थाई वरीयता सूची 23 मार्च को जारी करेगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन के बाद जारी वरीयता सूची के संबंध में आपत्ति दर्ज करवाने की तारीख 22 मार्च से 28 मार्च निर्धारित की गई है।
राजस्थान मेडिकल काउंसिल- डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन का काउंसलिंग शेड्यूल , अस्थाई वरीयता सूची 23 मार्च को
राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल जयपुर ने सत्र 2022-23 के विभिन्न दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग शेड्यूल में संशोधन किया है। अब काउंसिल अस्थाई वरीयता सूची 23 मार्च को जारी करेगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन के बाद जारी वरीयता सूची के संबंध में आपत्ति दर्ज करवाने की तारीख 22 मार्च से 28 मार्च निर्धारित की गई है।
काउंसिल काउसंलिंग के दो चरण आयोजित करेगा। शेड्यूल के मुताबिक पहली ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए विकल्प पत्र प्रस्तुत करने और प्रशिक्षण शुल्क की राशि 10 हजार रुपए जमा करवाने की तारीख 12 अप्रेल से 21 अप्रेल निर्धारित की गई है। पहली काउंसलिंग के लिए आवेदन पत्र जारी करने की तिथि 28 अप्रेल है। इसके बाद स्टूडेंट्स कॉलेज में 28 अप्रेल से 3 मई तक रिपोर्टिंग कर सकेंगे। वहीं पहली काउंसलिंग के बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए विकल्प पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 8 मई से 11 मई निर्धारित की गई है। आवंटन पत्र 17 मई को जारी किए जाएंगे और स्टूडेंट्स 17 मई से 22 मई तक कॉलेज में रिपोर्टिंग कर सकेंगे।