Rajasthan Minister Avinash Gehlot lashed out Congress for rejecting invitation Said Now which way will we go to Ayodhya | न्योता ठुकराने पर मंत्री अविनाश गहलोत कांग्रेस पर जमकर बरसे, बोले – अब किस मुंह से जाएंगे अयोध्या
कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया। जिसके बाद देशभर में सियासत गरमा गई। राजस्थान में भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।
भगवान राम काल्पनिक है और राम सेतू काल्पनिक
जयपुर में मीडिया संग बातचीत में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कांग्रेस को आइना दिखाते हुए कहा, कांग्रेस सरकार जब सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कह सकती है कि भगवान राम काल्पनिक है, और राम सेतू काल्पनिक है, तो वे अब किस मुंह से राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या जाएंगे।
सचिन पायलट का बड़ा बयान – घबराई हुई है भाजपा, जानें ऐसा क्यों कहा
राम विरोधियों का राम मंदिर में जाना उचित नहीं
कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि उनकी आत्मा भी गवाही देगी कि वो राम मंदिर में जाएं। जो राम के ही विपरीत है, राम की कल्पना के ही विपरीत है, वो लोग कैसे जाएंगे। मैं नहीं समझता की राम विरोधियों का राम मंदिर में जाना भी उचित होगा।
कई हैशटैग ‘एक्स’ पर कर रहे हैं ट्रेंड
कांग्रेस के इस बयान के बाद तो सोशल मीडिया पर कांग्रेस ट्रोल कर रही है। बीते दिन से ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’, हिंदू विरोधी हैशटैग ‘एक्स’ पर ट्रेंड कर रहा है।
Video : अयोध्या में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जयपुर में बनी बड़ी योजना, जानें
No data to display.