राजस्थान: विधायक जयकृष्ण पटेल 20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Last Updated:May 06, 2025, 14:50 IST
Rajasthan News: शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार मीना ने आरोप लगाया था कि विधायक पटेल अवैध खनन का आरोप लगाकर विधानसभा में प्रश्नों के माध्यम से दबाव बनाते हुए 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी.
बाप विधायक जयकृष्ण पटेल.
हाइलाइट्स
विधायक जयकृष्ण पटेल 20 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार.विधायक पर एसीबी के नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी.शिकायतकर्ता ने 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.
जयपुरः राजस्थान की राजनीति में भ्रष्टाचार का शायद यह पहला मामला होगा, जब किसी विधायक को घूस लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है. यहां बात हो रही है बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल की. जयकृष्ण पटेल को एसीबी ने जयपुर में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या मौजूदा विधायक के खिलाफ कार्रवाई उसी तरह होगी, जैसे एक सरकारी बाबू के खिलाफ रिश्वतखोरी मामले में होती है या फिर कुछ अलग होगी.
‘संविधान के अनुसार होगी कार्रवाई’इस पूरे मामले पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा, ‘यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई विधायक इस तरह पकड़ा गया हो. एसीबी ने विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी के नियम के मुताबिक विधायक पर कार्रवाई की जाएगी, जब एसीबी की तरफ से डिटेल्स भेजी जाएगी, उसके बाद जो भी संविधान में नियम लिखे होंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं विधायक के निष्कास के सवाल पर टिप्पणी करते हुए विधानसभा स्पीकर देवनानी ने कहा कि कार्रवाई संविधान और नियमों के अनुसार ही होगी.
सरकारी बाबू हो या जनप्रतिनिधि, दोनों के खिलाफ एक जैसी कार्रवाईबता दें कि जो धाराएं विधायक के खिलाफ दर्ज हुई हैं, वहीं धाराएं रिश्वत लेते हुए पकड़े गए सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज की जाती हैं. क्योंकि विधायक हो या कोई सरकारी बाबू, ये सभी लोक सेवक की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में यह साफ है कि आरोपित विधायक के खिलाफ भी उसी तरह ही कार्रवाई होगी.
दो करोड़ रुपये की मांगी थी रिश्वतबता दें कि एसीबी ने इस कार्रवाई को गुप्त निगरानी और प्रमाणित शिकायत के आधार पर अंजाम दिया था. शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार मीना ने आरोप लगाया था कि विधायक पटेल अवैध खनन का आरोप लगाकर विधानसभा में प्रश्नों के माध्यम से दबाव बनाते हुए 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. वहीं जब एसीबी को यह शिकायत मिली तो टीम ने पूरी प्लानिंग तैयार करके जयपुर में विधायक और उनके दलाल को फंसा लिया.
कैसे एसीबी ने फंसायाबताया जा रहा है कि बाप विधायक ने शिकायतकर्ता खदान मालिक की खदानों को लेकर तीन सवाल पेश किए थे. ये खदानें बागीदौरा विधानसभा में आती नहीं हैं. आरोप है कि विधायक जयकृष्ण पटेल इस बात पर जोर दे रहे थे कि शिकायतकर्ता 20 लाख रुपये लेकर बांसवाड़ा आए. लेकिन उसने विधायक को जयपुर आने के लिए मना लिया था.
homerajasthan
विधायक पर होगी सरकारी बाबू वाली कार्रवाई? जानें क्या है नियम, मांगे थे 2 करोड़