जयपुर घूम रहे IIT बाबा गिरफ्तार, अचानक पुलिस ने की चेकिंग, झोले में मिला कुछ ऐसा

Last Updated:March 03, 2025, 16:21 IST
IIT Baba Abhay Singh: महाकुंभ मेले से सुर्खियों में आए आईआईटीबाबा अभय सिंह को गिरफ्तार किया गया. उन्हें जयपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर पकड़ लिया और जब तलाशी ली गई, तो हरकोई हैरान रह गया,
आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह गिरफ्तार.
जयपुरः राजधानी जयपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जयपुर मे आईआईटी बाबा अभय सिंह (IIT Baba Abhay Singh) को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सोशल मीडिया पर उसने जानलेवा कदम उठाने की धमकी दी थी. इसके बाद रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में शिप्रा पथ थाना पुलिस पहुंची, जहां से आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया गया है. बाबा से गांजा भी बरामद हुआ है. सूत्रों के अनुसार, उस पर NDPS एक्ट में कार्रवाई हो सकती है. पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है.
राजस्थान की जयपुर पुलिस ने IITian बाबा अभय सिंह को सोमवार दोपहर हिरासत में लिया. आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जानलेवा कदम उठाने की धमकी दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेन कर उन्हें रिद्धि-सिद्धि इलाके के एक होटल से पकड़ा. इसी दौरान जब बाबा की तलाश की गई, तो बाबा के बैग से गांजा और कुछ अन्य नशीले पदार्थ भी मिले हैं. बाबा को गिरफ्तार करने के लिए शिप्रापथ थाना के सीआई राजेन्द्र गोदारा अपनी टीम के साथ होटल पहुंचकर बाबा को डिटेन किया था. हालांकि बाबा को जमानत के बाद छोड़ दिया गया.
बाबा ने पुलिस स्टेशन का बाहर आते ही बताया कि आज उनका बर्थडे है. उन्होंने कहा कि- मेरे पास थोड़ा सा प्रसाद था. उसी को लेकर एफआईआर की बात कही गई. हालांकि किसी ने कहा था कि बाबा सुसाइड करने वाले हैं. इसी बात का बहाना लेकर पुलिस मुझे पकड़ने आई थी. गौरतलब है कि, बाबा के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीसी की धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया. हालांकि कम मात्रा में गांजा मिलने की वजह से उन्हें तुरंत बेल दे दी गई.
आईआईटी बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं. उनके पिता कर्ण सिंह वकील और मां गृहिणी हैं. दिल्ली में कोचिंग करने के बाद JEE का एग्जाम पास किया. आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री ली. कनाडा में एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी में काम किया. लॉकडाउन लगने के बाद भारत लौट आए. 11 महीने पहले घर से गायब हो गए और परिवार वालों से बातचीत बंद कर दी है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 16:00 IST
homerajasthan
जयपुर घूम रहे IIT बाबा गिरफ्तार, अचानक पुलिस ने की चेकिंग, झोले में क्या मिला